Advertisement

झारखंड पुलिस ने बिहार में घुसकर मचाया उत्पात,बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार


 झारखंड राज्य स्थित गोड्डा जिला के बसंतराय थाना का है मामला

गौतम सुमन गर्जना
------------------------
बसंतराय थाना की पुलिस ने प्राइवेट बोलेरो जिसका गाड़ी संख्या JH17Q 2094 है। भागलपुर जिला के सनहौला थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गई और मजदूरों से अवैध वसूली करने लगी। साथ ही बालू से लदे तीन ट्रैक्टर को पकड़कर बसंतराय थाना ले गई। छोड़ने के एवज में पैसे की मांग भी की गयी। मजदूरों ने जब इसका विरोध किया तो बसंतराय थाना पुलिस ने मजदूरों को पीटना शुरू कर दिया। जिसमें कई मजदूर घायल हो गए स्थानीय डॉक्टर से इलाज के बाद घायलों की स्थिति सामान्य हो पाई।
झारखंड पुलिस द्वारा मचाए गए उत्पात की खबर जैसे ही सन्हौला थाना को मिली थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने दल बल के साथ झारखंड की पुलिस को गिरफ्तार कर लिया । धीरे-धीरे यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और झारखंड पुलिस के रवैया से नाराज स्थानीय ग्रामीण एवं मजदूरों ने झारखंड पुलिस के खिलाफ सन्हौला चौक पर नारेबाजी करने लगे। ए आई वाई एफ के राज्य उपाध्यक्ष संजीत सुमन , जिला परिषद माला देवी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झारखंड पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गोड्डा एसपी मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुतला दहन भी किया गया।

फोटो : उत्‍पात मचाते झारखंड पुलिस

No comments:

Post a Comment