शामली। एसओजी टीम व थाना कोतवाली शामली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सिम्भालका बाईपास पर धागा व्यापारी के मुनीम व चालक से हुई लूट की घटना में वांछित 25,000/- रुपये का ईनामी हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल तथा कब्जे से लूटी गई नगदी 55,000/- रुपये, अवैध हथियार-कारतूस व मोटर साईकिल बरामद की गई।
अवगत हैं कि दिनाँक 03.06.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली शामली क्षेत्रान्तर्गत सिम्भालका बाईपास पर मेरठ से पानीपत जाते समय पानीपत निवासी धागा व्यापारी के ड्राईवर सतनाम पुत्र दर्शन निवासी नूर वाला थाना जनपद पानीपत व मुनीम अनिल पुत्र स्वरूप निवासी कहलपा थाना बडौदा जनपद सोनीपत से भारत सरकार लिखी बुलेरो सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्वंय को जीएसटी अधिकारी बताकर चेकिंग के लिये गाड़ी रुकवाकर रुपये लेकर थाना किला जनपद पानीपत हरियाणा में आने की बात कहकर चले गये है।
सूचना पर तत्काल पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर व अन्य सभी उच्चाधिकारीगण, थाना कोतवाली शामली पुलिस, एसओजी/सर्विलांस, फील्ड़ यूनिट की टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये। घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 274/2025 धारा 309(4) बीएनएस मे पंजीकृत किया गया था।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा 04 टीमों का गठन कर घटना का यथाशीघ्र अनावरण किये जाने के निर्देश दिये गये थे। एसओजी टीम शामली व थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा दिनाँक 08.06.2025 को घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में लिप्त अभियुक्तगण मोहित, शुभम उर्फ गौरव, अमरजीत, गुलशन, रवि को बाद पुलिस मुठभेड़ लूटी गयी नगदी 10 लाख रुपये, अवैध हथियार, कारतूस एवं गाड़ी सहित व दिनाँक 01.07.2025 को अभियुक्त राहुल को पुलिस मुठभेड़ में लूटी गई नगदी, अवैध हथियार, कारतूस व मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया था तथा अभियुक्त रोहन भाटी द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया था।
अभियुक्त रोहन को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लेकर लूटी गई नगदी बरामद की गयी थी। गठित टीमों द्वारा घटना में लिप्त शेष अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 28.07.2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक शामली व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में एसओजी शामली व थाना कोतवाली शामली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03.06.2025 को हुई उपरोक्त घटना में वांछित 25,000/- रुपये के ईनामी हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्की पुत्र जमशेद निवासी ग्राम भनवाड़ा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर को चैकिंग के दौरान ग्राम बहावड़ी मार्ग पर हुई पुलिस मुठभेड में आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में घायल हुआ है और गिरफ्तारी हुई है।
अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी नगदी 55,000/- रुपये, 01 अवैध तमंचा 01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी शामली में भर्ती कराया गया है।
घायल अभियुक्त थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हुआ है । फरार अभियुक्त की तलाश हेतु काम्बिंग की जा रही है।
"सलाम खाकी" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका शामली , उत्तर प्रदेश से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
salamkhaki@gmail.com
www.salamkhaki.com
No comments:
Post a Comment