Advertisement

ललितपुर के मडावरा क्षेत्र के गांव सोरई में एक परिवार में तीन बच्चों की मौत से मचा कोहराम : गांव में शोक की लहर

नदी में नहाने गये छात्रो की डूबने से मौत :  बुझे तीन घरों के चिराग




ललितपुर ( उ०प्र०) 22 नवम्बर 2019


        जनपद ललितपुर के गाँव सौंरई में आज शुक्रवार को उस समय मातम छा गया जब एक ही परिवार के चचेरे भाइयो की नदी में डूबकर मौत हो गई । बताया गया कि ये बच्चे स्कूल से घर आते समय रास्ते मे पडने वाली रोहणी नदी मे नहाने के लिए नदी मे घुसे थे । घटना से गॉव गमगीन हो गया ।

 थाना मड़ावरा के ग्राम सौंरई में आज दोपहर एक परिवार के तीन बच्चे नहाने के लिए गॉव के पास ही निकली रोहणी नदी में नहाने के लिए गये थे। नहाते समय डूबने से तीनो छात्रों की मौत हो गई।


घटना आज दोपहर 12 बजे के आसपास की है। गॉव से निकली रोहणी नदी में सुनील रैकवार का 10 वर्षीय पुत्र अमित जो कक्षा में गॉव के प्राथमिक विद्यालय में पढता था अमित पिता का इकलौता पुत्र उसकी 2 बहिने है।

दूसरा गोकल रैकवार का 7 बर्षीय पुत्र रवि जो कक्षा 2 में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है रवि अपने पिता का इकलौता पुत्र है और उसकी एक बहिन है।
तीसरा राकेश रैकवार का 7 बर्षीय पुत्र मान रैकवार जो गॉव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 में अध्यनरत था । मान भी अपने पिता का इकलौता पुत्र था एवं उसकी 2 बहिने थी।

आपको बतादे की तीनों मृतक अपने अपने पिता के इकलौते पुत्र थे इनकी मौत होते ही तीनो परिवार के चिराग बुझ गये है।


अमित के माता पिता मजदूरी हेतु दिल्ली गये हुए वह अपने चाचा राजेश के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था।
मान कपड़े उतारने के बाद नदी में नहाने लगे। नहाते-नहाते गहरे पानी में चला लेकिन तैरना न आने की वजह से डूबने। उसे डूबते देख नदी किनारे बैठे उसके साथी अमित एवं रवि बचाने के लिए कपड़े पहने ही कूद पड़े और मान के साथ इन दोनों की भी डूबकर मौत हो हो गई ।

इनके साथ परिवार के एक बालक ने दौड़कर इसकी सूचना दी। आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा कुछ तैराक नदी में खोजबीन में जुट गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाल लिया, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उनकी सांसें थम चुकी थी ।


ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर रामकरन सिंह एवं सब इंस्पेक्टर अनिल राणा ने पुलिसबल के साथ स्थिति का जायजा लेने के बाद शवों को कब्जे में ले लिया ।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की‌ रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment