उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के अंतर्गत शामली जनपद में न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में एक महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया। दिनांक 31 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली शामली के मालखाने में संग्रहित शस्त्र अधिनियम एवं अन्य संगीन अपराधों से संबंधित 42 जब्त मालों को विधिक प्रक्रिया के तहत विध्वंस (नष्टिकरण) किया गया। इस अभियान की अगुवाई जिलाधिकारी शामली श्री अरविन्द चौहान एवं पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के कुशल निर्देशन में की गई। न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में गठित उच्चाधिकारियों की समिति — जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर अमरदीप मौर्य, अभियोजन अधिकारी श्री उतेश कुमार जौहरी, निरीक्षक अपराध श्री कमल किशोर शामिल थे — ने नष्टिकरण कार्यवाही की निगरानी की।
थाना कोतवाली शामली परिसर में संपन्न हुई इस प्रक्रिया के अंतर्गत निम्नलिखित जब्त सामग्री को नष्ट किया गया:
- 08 अवैध तमंचे (315 बोर)
- 04 अवैध तमंचे (12 बोर)
- 20 चाकू
- 02 छूरे
- मोबाइल फोन
- गौकशी में प्रयुक्त उपकरण
- तांबे के तार
- लोहे के गाटर
- अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े उपकरण
उक्त सभी सामग्रियों को हथौड़े, छेनी, ग्राइंडर मशीन आदि से तोड़कर व काटकर नष्ट किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि भविष्य में इनका कोई दुरुपयोग न हो सके। संपूर्ण कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करवाई गई, जिससे पारदर्शिता एवं न्यायिक प्रक्रिया की पूर्ण पालना हो सके।
यह कार्यवाही न केवल अपराधियों के मनोबल को तोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि समाज में कानून के शासन और न्याय व्यवस्था की दृढ़ता का भी प्रतीक है।
सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी एवं कैमरामैन रामकुमार चौहान की विशेष रिपोर्ट।
📞 संपर्क: 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 ईमेल: salamkhaki@gmail.com
#OperationClean #ShamliPolice #UPPolice #CourtOrders #IllegalWeaponsDestroyed #SalamKhaki
No comments:
Post a Comment