Advertisement

ललितपुर के मंडावरा क्षेत्र मे बिजली की टीम के छापों से थर्राये किसान ,

अवैध रूप से विद्युत मोटर से सिंचाई करने वाले किसानों पर विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा


विद्युत चोरी करने वाले 5 किसानों की हुई एफआईआर




ललितपुर (उ०प्र०) 16 नवम्बर 2019

अवैध रूप से विद्युत मोटर से सिंचाई करने वाले किसानों पर विद्युत विभाग ने शिकंजा कसने का मन बना लिया है। अधिशासी अभियंता विद्युत के दिये गये निर्देश के क्रम में उपखण्ड अधिकारी विद्युत सौरभ पटैरिया, अवर अभियंता विद्युत मड़ावरा एस.पी. सिंह ने विद्युत टीम के साथ गिरार फीडर क्षेत्र के ग्राम भीकमपुर क्षेत्र में अवैध रूप से विद्युत मोटर चलाकर सिंचाई कर बिजली चोरी करने वाले किसानों को चेक किया। चेकिंग के दौरान 5 किसान विद्युत चोरी करते मिले जिनके ख़िलाफ़ विद्युत अधिकारियों के द्वारा एफआईआर मड़ावरा थाने में दर्ज करा दी गई है।

उपखण्ड अधिकारी विद्युत सौरभ पटैरिया एवं अवर अभियंता विद्युत मड़ावरा एस.पी. सिंह ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ विद्युत चोरी रोकने हेतु भीकमपुर क्षेत्र गये। चेकिंग के दौरान 5 किसान अबैध रूप से विद्युत मोटर से सिंचाई करते मिले। उन्होंने कृषक  चंदन कुशवाहा भीकमपुर, बिहारी पाल भीकमपुर, गजराज सिंह भीकमपुर, रज्जू कुशवाहा भीकमपुर, सरमन भीकमपुर के खिलाफ मड़ावरा थाने में कार्यवाही हेतु एफआईआर दर्ज कराई है। विद्युत चोरी रोकने हेतु चेकिंग दल में टीजीटू रमाकांत, संविदाकर्मी विनय स्वरूप मिश्रा, सोनू खटीक, रामकुमार, राजेश सेन आदि शामिल रहे।


सलाम खाकी न्यूज ललितपुर के इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment