Advertisement

ललितपुर में नवरात्रों के समापन पर मां देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन भी आज विजय दशमी के दिन हुआ

रोहणी बांध पर भक्तों ने नम आँखों से दी माँ को अंतिम विदाई



 श्री राधे क्लब-देवा क्लब व भारत युवा जागरण संघ द्वारा प्रसाद /भंडारे का किया गया आयोजन


ललितपुर (उ०प्र०) 8 अक्टूबर 1019

           नवरात्रि के अंतिम दिन नगर के विभन्न स्थानों सहित अंचलभर के दुर्गा प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया। भक्तों ने मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी । सेवा गीत गाते सेवा मंडली के साथ भक्त बाना लिए मां अम्बे की शोभा यात्रा निकालकर कस्बा मड़ावरा भ्रमण कराते हुए प्रतिमाओ को रोहणी बांध में विसर्जन किया गया। प्रतिमाओं का विसर्जन सुबह से ही शुरू हो गया था। देर शाम तक विसर्जन का दौर जारी रहा।

मड़ावरा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो से मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकली गई। महिलाएं भी माँ के विसर्जन में कतारबद्ध चल रही थी। भक्त मां का जसगान करते हुए झूमते हुए चल रहे थे। शरीर के विभिन्न अंगों में सांग-बाना लेने वाले भक्त भी आकर्षण के केंद्र रहे। कस्बे के प्रमुख पथ से होते हुए विसर्जन शोभायात्रा रोहणी बांध तक पहुंची। जहां आरती पूजा के बाद दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। बांध में विसर्जन का सिलसिला दिनभर चलता रहा।
कस्बा में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज खटीक द्वारा 11वीं बार महाआरती का आयोजन किया गया।
इस दौरान बांध के चारो ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मां दुर्गा की विदाई देखने के लिए कस्बे की सडक़ों पर श्रद्धालु उमड़ पड़े थे। पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल करने में लगी रही।


देवी विसर्जन को लेकर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह,कस्बा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामकरन सिंह,अनिल कुमार कृष्ण कुमार राम भजन यादव महिला कॉंस्टेबल एवं कॉंस्टेबल द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। ज्ञात हो कि प्रतिमा विसर्जन के लिए मड़ावरा थाने में हुई शांति समिति की बैठक में रोहणी बांध जामनी बांध एवं लोहर चौका बांध को विसर्जन के लिये चयनित किया गया था।

देवी विसर्जन में आये भक्तो के लिए प्रसाद का आयोजन रोहणी बांध पर देवा क्लब एवं देवा युवा शक्ति द्वारा प्रसाद व भंडारे का लगातार 21वीं बार

कस्बे में थाने के पास श्री राधे क्लब द्वारा 8 वीं साल व् डाक बंगले पर भारत युवा जागरण संघ द्वारा दूसरी बार किया गया प्रसाद,विशाल भंडारा व् पेयजल की व्यवस्था सुशील सोनी,दिनेश नारायण सोनी,नीलेश नामदेव,कैलाश सोनी,श्री नारायण सोनी,कमलेश जैन,डॉ नारायण सिंह,डॉ बलराम,अवधकिशोर तिवारी,निजाम खान,योगेश नायक, श्याम सुंदर,गफ्फार खान,साहिल जैन,रामकिशोर साहू,रिजवान खान भारत,राकेश सोनी,गौरीशंकर सोनी,दीपक कुमार सोनी,राहुल खटीक,अंगद पटेल,मंटू नामदेव,अरविन्द्र सिंह दद्दा,राजेश यादव,वाहिद खान फैजल,मनोहर पंथ,मोनू सेन, राजाराम प्रजापति,गोलू खटीक आदि मौूूजूद रहे ।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment