Advertisement

शामली जनपद के केरटू मे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय हुई क्रीड़ा प्रतियोगिता में कौन सा स्कूल रहा प्रथम

केरटू के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मीनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन







*  याहियापुर न्याय पंचायत के 14 विद्यालयों ने किया प्रतिभाग 






झिंझाना 16 अक्टूबर : न्याय पंचायत स्तरीय मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय केरटू के प्रांगण में किया गया । जिसमें याहियापुर न्याय पंचायत के 14 विद्यालयों के ढाई सौ छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया । क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में कबड्डी , खो-खो-खो , लंबी कूद , ऊंची कूद , दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । तथा 21 , 22 अक्टूबर को होने वाली ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु बच्चों का चयन किया गया ।‌
                   

             विद्यालय से मिली प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार न्याय पंचायत स्तरीय मीनी क्रीडा प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय केरटू में आयोजित किया गया । याहियापुर न्याय पंचायत के 14  विद्यालय के 250 छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया प्रतियोगिता का शुभारंभ जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक ऊन के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा व महिला उपाध्यक्ष सरोज सेन आदि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया । 


           इस मौके पर अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि खेलों के आयोजन से बच्चों में आपसी प्रेम सौहार्द और पारस्परिक सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है साथ ही साथ बच्चा स्वस्थ भी रहता है । खेलों में हार जीत की महत्ता नहीं है बल्कि मेहता खेल को खेल भावना से खेलने की है । इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी व खो खो में तथा जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी व खो खो मैं भी केरटू का विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा ।

             जूनियर वर्ग कुश्ती में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय उलैहनी के दिलशाद ने बाजी मारी । लंबी कूद में खानपुर कला , ऊंची कूद में मछरौली , 100 मीटर की दौड़ में खानपुर कला , 200 वह 400 मीटर दौड़ में केटू के बच्चों ने बाजी मारी ।

 और जो बच्चे आज ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए वें अब 21 व 22 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में गढी - पुख्ता  में खेलेंगे । इस अवसर पर एनपीआरसी बासो राम शर्मा , अनुज कुमार , शशिकांत , अरविंद , संदीप कुमार , अमरेश देवी , रीना यादव , अनिल कुमार , सूरत सिंह , विनीत कुमार आदि अध्यापक मौजूद रहे 


  सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से पत्रकार अफजाल की रिपोर्ट        

1 comment: