तीन बेटियां , एक बेटा समेत मां का शव बरामद किये पुलिस ने
पुलिस मान रही है आत्महत्या
ललितपुर 22 अक्टूबर 2019
जनपद के थाना मदनपुर के गांव उल्दनाखुर्द में अपनी चार संतानों समेत महिला द्वारा कुंए में कूदकर जान देने की ह्रदयविदारक घटना में जहां मृतका के पिता द्वारा दामाद पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है तो वहीं जनपद के पुलिस कप्तान द्वारा प्राथमिक जाँच के आधार पर इस प्रकरण को आत्महत्या का बताया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार को मदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम उल्दनाखुर्द में एक कुंए में एक अज्ञात महिला समेत तीन बच्चों के शव पड़े होने की खबर से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से शवों को पढुआ हार में स्थित कुंए से बाहर निकालकर शिनाख्त करायी गयी। शवों में मृतक महिला की शिनाख्त उल्दनाखुर्द निवासी राजेश पुत्र करन कुशवाहा की पत्नी विमला देवी के रूप में की गई , वहीं बच्चों की पहचान चार वर्षीय पुत्र नैंस एवं दो वर्षीय जुड़वां पुत्र-पुत्री रोशन और भूरी के रुप में की गई। वहीं काफी देर तक राजेश की सात वर्षीय बड़ी बेटी आरुषि की कहीं कोई खबर नहीं मिली जिसकी तलाश में जब कुंए में काँटा डाला गया तो उसका शव भी कुंए से बरामद हो गया। बताया गया है कि मृतका का विवाह आठ वर्ष पहले राजेश के साथ हुआ थे जिससे उसके चार बच्चे थे। चार संतानों समेत महिला द्वारा की गई खुदकुशी से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
बता दें कि मृतका विमला का मायका मुडिय़ा सैदपुर गांव में था । उसके पिता ने बताया कि दो दिन पहले उसके बेटी-दामाद मुडिय़ा आये थे जहां राजेश ने खेती के लिये दस हजार रुपयों की मांग की थी । लेकिन पिता ने पुत्री विमला के हवाले से बताया कि राजेश को पूरा पैसा मत देना वरना वह शराब में उड़ा देगा। जिसपर उसने राजेश को दस की जगह पांच हजार रुपये ही दिये। आरोप है कि इसी बात को लेकर राजेश ने अपने घर जाकर विमला के साथ मारपीट की और उसकी बच्चों समेत हत्या कर दी।
No comments:
Post a Comment