Advertisement

सहारनपुर : गंगोह मे शुरू हुआ श्री रामलीला का आयोजन

गंगोह में भी श्री रामलीला का मंचन शुरू



गंगोह ( सहारनपुर ) 24 सितम्बर :

          गंगोह में श्री रामलीला महोत्सव मंच का उदघाटन आज मंगलवार में किया गया है । जिसमें
मुख्य अतिथि महंत  सुशील शर्मा , ज्ञानेन्द्र गर्ग ,  रघुनंदन गोयल , कुमार फौजी ,



 आकाश गोयल , मनोज कुमार , डा राकेश गर्ग , रजत गर्ग , बिटटू  आदि
मौजूद रहे । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उदघाटन करते ही मंच से काफी वक्ताओं ने पिछले समय से होने वाली रामलीला की सराहना की ।

सलाम खाकी न्यूज गंगोह ( सहारनपुर ) से ईरशाद हमीद की रिपोर्ट

इरशाद हमीद पत्रकार गंगोह सहारनपुर


No comments:

Post a Comment