Advertisement

ललितपुर : मगरमच्छ दिखाई पड़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

ललितपुर के चिमना में  देखा गया मगरमच्छ : ग्रामीण भयभीत





 वन विभाग की टीम पहुँची मौके पर




ललितपुर : तहसील पाली के ग्राम पंचायत पड़ना के  राजस्व ग्राम चीमना में प्राथमिक विद्यालय चीमना के पास स्तिथ नाले में  एक मगरमच्छ देखा गया है जिससे ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन से गाँव में मगरमच्छ होने की बाते सामने आ रही थी लोग कह रहे थे कि चीमना मामदा मार्ग पर स्तिथ तालाब के पास मगरमच्छ है लेकिन ग्रामीण इस बात को असमंजस में थे लेकिन आज सुबह से प्राथमिक विद्यालय के पास मगरमच्छ स्पष्ट रूप से देखा गया ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी तत्काल दूरभाष के माध्यम से फारेस्ट गार्ड सोबरन सिंह को दी और विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की छुट्टी करवा कर सुरक्षित उन्हें अपने घर भिजवा दिया इधर ग्रामीण मगरमच्छ पर अपनी पैनी नजर बनाये हुये है ।


लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्राथमिक विद्यालय के पास स्तिथ नाले में जल स्तर बढ़ता जा रहा है और अभी मौके पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच चुकी है लेकिन  संभवतः बारिश बन्द होने के बाद वन विभाग द्वारा रेस्क्यू आपरेशन किया जायेगा क्योंकि बारिश के कारण काफी तेज वहाव है और ऐसी स्तिथि में रेस्क्यू किया जाना संभव नही है
वर्तमान में मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अमित जैन और ग्राम प्रधान नत्थू सिंह वहाँ मौजूद है

वही दूसरी तरफ वन विभाग गौना रेन्ज के प्रभारी आर.के.शाही के अनुसार प्राथमिक विद्यालय चीमना के पास स्तिथ नाले जिसमे मामदा सहित काफी दूर से पानी आता है जिस जगह ग्रामीणों ने मगरमच्छ देखा उस जगह के आस पास जानवरो को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है ग्रामीणों को धैर्य धारण करने के लिये कहा गया है साथ ही साथ बताया कि कोई भी ग्रामीण मगरमच्छ पत्थर से हमला न करे क्योंकि ऐसी स्तिथि में उसे पकड़ पाना थोडा मुश्किल हो जायेगा फ़िलहाल अभी मगरमच्छ पकड़ा नही गया है और बारिश भी लगातार जारी है बारिश के रुकने के बाद जब नाले का वहाव कम होगा तब वन विभाग द्वारा उसे पकड़ने के लिये रेस्क्यू किया जायेगा ।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल मलिक की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment