प्रति वर्ष की भांति इस बार भी दो भाइयों ने मेले में लगा रखी थी गुब्बारा शूटिंग की दुकान
झिंझाना ( शामली ) 27 सितंबर
स्थानीय कस्बे मे दरगाह हज़रत इमाम साहब पर चल रहे 853 वे उर्स में एक दुकानदार की हार्ट अटैक से मौत हो गयी । दुकानदार की करीब 60 वर्ष की उम्र बतायी गयी है । दुकानदारों व मेला ठेकेदार ने आपस मे चंदा इकट्ठा कराकर शव को सुपुर्देखाक कर दिया ।
उत्तराखण्ड के पिरयान कलीयर (रूडकी) निवासी महमूद पुत्र खलील अहमद व उसका भाई आफताब ने कस्बे मे महमूद हसन सब्जवारी की मजार पर चल रहे 853 वे उर्स के मेले मे गुब्बारे शूटिंग की दुकान चलाई हुई है ।
गुरूवार की सुबह अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ। जिसे उसके भाई व अन्य दुकानदार डॉक्टर के यहां ले गये डॉक्टर के यहां जाने के बाद महमूद को हार्टअटैक हो गया और वहीं पर उसकी मृत्यु हो गई। मेला ठेकेदार हाजी रहीस कुरेशी व हाजी जाकिर ने मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी। परिजनों के आने के बाद मेला ठेकेदार व दुकानदारों ने मिलकर चंदा इकट्ठा कर उसके शव को वहीं दरगाह के पास स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया । कुछ लोगों का कहना है कि महमूद ने भले ही घर पर मौत न पायी हो , मगर बहुत अच्छी जगह हज़रत की दरगाह पर उसे यहा की मिट्टी नसीब हुई है ।
सलाम खाकी न्यूज झिंझाना ( शामली ) से डा० सादिक चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment