कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन की कथित रूप से दो मामलों मे जमानत याचिकाओं के खारिज होने के बाद गिरफ्तारी न होने पर घर की कुर्की , ईनाम , हिस्ट्री शीट आदि कार्यवाहियों की लटकती तलवारें , बढा रही नाहिद हसन की परेशानियां ।
गत 9 सितम्बर को कैराना एसडीएम व सीओ के द्वारा कैराना के मानीय विधायक जी की गाडी संख्या पीजेपी - 32 के कागजात मांगने पर ये हुआ था ।
शामली एसपी द्वारा इस मामले की जांच कराकर वांछित धाराओं मे यह अभियोग कैराना थाने में पंजीकृत कराया । इससे पहले प्रशासन द्वारा 4-5 बार कागजात दिखाने का समय भी दिया था । इस मामले में कोर्ट से 4 अलग अलग मामलों मे कोर्ट से सर्च वारंट जारी कराकर 21 सितम्बर मे अर्द्ध सैनिक बलों को साथ लेकर पुलिस ने विधायक जी के आवास को खंगालते हुए विधायक जी की गिरफ्तारी करनी चाही थी , तो माननीय जी अपनी गाडी समेत फरार हो गये । और शामली पुलिस ने विधायक जी का रिकार्ड खंगाला तो एसपी के अनुसार 11 मुकदमें पाये गये ।
सूत्रों पर विश्वास करे तो सोमवार 23 सितम्बर को विधायक पक्ष की ओर से दो मामलों मे जमानत याचिया जिला सत्र एवं न्यायालय मे डाली गयी मगर विधायक जी का दुर्भाग्य कि कोर्ट ने दोनों जमानत याचिकाएं खारिज करके पहला झटका कैराना विधायक जी को दे दिया है । अब शामली पुलिस कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन पर चारों तरफ से शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की काफी टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों गयी हुई है । पुलिस माननीय विधायक के खिलाफ कुर्की वारंट , ईनाम लगाने तथा हिस्ट्री शीट खोल ने की तैयारी भी की जा रही है ।
पुलिस उनके खिलाफ दर्ज कुछ पुराने मामलों में भी वारंट लेने पर कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रही है। कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के अंतरिम जमानत के प्रयासों को देख उन पर पुलिस नकेल कसने की तैयारी में है । सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रयास कर रही है कि विधायक को अंतरिम जमानत ना मिले और उन्हें गिरफ्तार किया जाए, है । यदि विधायक किसी मामले में हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत करा भी लेते हैं तो दूसरे मामलों में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी रहे। इसके लिए पुलिस कानूनी विशेषज्ञों से सलाह मशवरा कर रही है। साथ ही उच्चाधिकारियों को भी पूरी रिर्पोटिंग हो रही है उनके ही दिशा-निर्देशों पर पुलिस काम कर रही है।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि विधायक के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट लिए हुए हैं। अब पुलिस धारा 82 के अंतर्गत कुर्की की तैयारी भी कर कर ही है, इसके लिए पूरी प्लानिंग से काम हो रहा है। एसपी के अनुसार विधायक के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं, ऐसे में उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए भी कानूनी पहलुओं पर विचार हो रहा है और उन पर इनाम भी घोषित किया जा सकता है, लेकिन इन सबके लिए मजबूत कानूनी पैरवी की जरूरत है, जिस पर पुलिस काम कर रही है।
सलाम खाकी न्यूज से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment