मेरठ थाना ब्रहमपुरी मेरठ पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त दानिश पुत्र अख्तर नि0 गली नं0 01 गणेशपुरी शकील सुनार के पीछे खत्ता रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष मय एक नाजायज तमन्चा के साथ खत्ता रोड कमल मास्टर की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 427/2023 धारा 3/25 ए एक्ट पंजीकृत है । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
दानिश पुत्र अख्तर नि0 गली नं0 01 गणेशपुरी शकील सुनार के पीछे खत्ता रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष
*बरामदगी का विवरणः-*
एक तमन्चा नाजायाज 315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1- प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2- उ0नि0 अरुण कुमार थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
3- का0 2228 पंकज कुमार थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com
No comments:
Post a Comment