Advertisement

मेरठ थाना लिसाडी गेट पुलिस टीम द्वारा सलमान गैंग गिरोह के लिये रंगदारी मांगने तथा गिरोह के लिये काम करने वाले गैंग का एक शातिर सदस्य पुलिस मुठभेड़ में अवैध तमंचा व जिंदा/खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल बरामद

मेरठ थाना लिसाडी गेट पुलिस टीम द्वारा सलमान गैंग गिरोह के सदस्य सावेज पुत्र दिलशाद निवासी मूल निवासी 778 पीर मौहल्ला तहसील व जिला हापुड वर्तमान पता ऊंचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ द्वारा मांगी गयी फिरोती के सम्बन्ध में थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ पर मु0अ0सं0 644/23 धारा 147/386/506/120B भादवि पंजीकृत है । अभियुक्तगण द्वारा रंगदारी मांगे जाने से जनता में भय का माहौल व्याप्त था । सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त सावेज उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 04/05-12-2023 की रात्रि में पुलिस बजौट रोड पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम लगी हुयी थी कि तभी अभियुक्त सावेज उपरोक्त अपने साथियों के साथ मोटरसाईकिल से आया और पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्तगण को रोकने का प्रयास किया गया कि तभी अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अभियुक्त साबेज उपरोक्त द्वारा सीधा फायर किया गया जिससे पुलिस पार्टी बाल बाल बची कि तभी पुलिस पार्टी द्वारा सिखलाये हुये तरीके से अपने बचाव में फायर किया गया जिससे अभियुक्त सावेज उपरोक्त के पैर में गोली लगने से अभियुक्त सावेज उपरोक्त गिर गया जिसको समय रात्रि करीब 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया तथा सहअभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे मौके से भाग गये इस घटना के सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ पर मु0अ0स0 661/2023 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । 
(मनीष सिंह संवादाता)
#8010884848

No comments:

Post a Comment