मेरठथाना परतापुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लूट डकैती का प्रयास करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तारअच्छरौण्डा में गुल्ला फेक्ट्री से करीब 150 मीटर आगे लूट/डकैती करने की फिराक मे खडे तीन नफर अभियुक्त 1. शादाब पुत्र अपसरुन निवासी ग्राम नरा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर 2. धर्मेन्द्र पुत्र श्रीनाथ निवासी कताई मिल शिवनगर थाना परतापुर मेरठ 3. जितेन्द्र पुत्र श्रीनाथ निवासी कताई मिल शिवनगर थाना परतापुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से एक लोहे की बारी, एक लोहे की पत्ती व एक पेंचकस व एक प्लास व एक तमंचा नाजायज 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व दो चाकू नाजायज बरामद किये गये है । जिसके सम्बन्ध मे थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 475/23 धारा 398/401 भादवि व 3/4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
(मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat
8010884848
www.salamkhaki.com
No comments:
Post a Comment