Advertisement

कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो समय पर काम नहीं आते हैं लेकिन यही पुलिस उस समय मदद के लिए खड़ी रहती


दूसरों की मदद करने का जज्बा रखने वाली दो महिला सिपाहियों सहित नौ पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

मुजफ्फरनगर। वैसे तो पुलिस को लोग अच्छा नहीं समझते है!लेकिन यह भावना कुछ लोगो की होती हैं अक्सर यही पुलिस जब दुखों में मुसीबतों में आपके काम आती है आपकी भावना बदल जाती है कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो समय पर काम नहीं आते हैं लेकिन यही पुलिस उस समय मदद के लिए खड़ी रहती है चाहे वह कोई एक्सीडेंट हो या ब्लड यही पुलिस हमारे काम आती है।


मुजफ्फरनगर में भी मानवता भरा काम करने के लिए तथा दूसरों की मदद करने का जज्बा रखने वाले दो महिला सिपाहियों सहित नौ पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया हैं। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत (आइपीएस) ने अग्निशमन विभाग कर्मचारी जय किशोर सैनी, सुधीर राणा, यातायात पुलिस के दीवान गुलशन चौधरी, शहर कोतवाली के दीवान रोहताश व सिपाही अशफाक, जितेंद्र व महिला सिपाही चंचल व सिविल लाइन थाने में तैनात महिला सिपाही नीतू को सम्मानित किया। तस्लीम बेनक़ाब

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment