फतेहाबाद गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी टीम की छीना झपटी मामलों मे बड़ी कार्यवाही,
राहगिरों को से छीना झपटी के आरोप में एक महिला सहित तीन गिरफ्तार, आरोपियों ने कबूली फतेहाबाद में छीना-झपटी की 8 वारदातें
नशे की पूर्ती के लिए करते थे वारदात, कोर्ट मे पेश कर भेजे जेल
फतेहाबाद, 21 फरवरी। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के कुशल दिशा निर्देश अनुसार अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए, शहर थाना फतेहाबाद के अंतर्गत गुरुनानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई जुगलाल के नेतृत्व पुलिस टीम ने राहगिरों को से छीना झपटी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरपियो की पहचान बबली, रिंकु निवासी बिगङ रोङ फतेहाबाद व विरपाल कौर निवासी हिजरावां कंला के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीनी गई नगदी,चाकू तथा वारदात मे प्रयोग मोटर साईकिल, को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आज कोर्ट मे पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। इस बारे पुलिस को सुखलमपुर निवासी विकाश कुमार ने छीना झपटी बारे मामला दर्ज करवाया था, आरोप था कि जब वह दिल्ली से फतेहाबाद आया था और फतेहबाद में रतिया चुंगी पर रात के समय रतिया चुंगी से अपने घर की तरफ जा रहा था। तो उसी समय एक औरत दो लङके मोटर साईकिल पर सवार होकर आये और मेरा पर्स छीन कर ले गए। इस पर पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों को फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से छीने गए रुपए, वारदात मे प्रयोग चाकू व बाइक को बरामद कर लिया। आरोपी नशे की पूर्ती के लिए करते थे छीना झपटी की वारदतें। पुलिस की पुछताछ पर उन्होंने छीना झपटी की 8 वारदातों का खुलाशा किया है।
दिनांक 13.02.2023 की रात्री को एक ट्रक ड्राईवर को रोक कर हमनें 6000/-रुपये छिने थे।
दिनांक 14.02.2023 को एक ट्रक रोक कर ट्रक डाईवर से हम तीनो ने रात्री मे 2500 रुपये छिने थे।
दिनांक 15.02.2023 को एक ट्रक को रोक कर ड्राईवर से 12000/-रुपये छिने थे।
दिनांक 15.02.2023 को सिनियर मॉडल स्कूल के पास से एक मोटरसाईकिल चालक से 5000/- रुपए छिने थे।
दिनांक 16.02.2023 को रात्री को पिकअप गाडी को रोक कर पिकअप गाडी के ड्राईवर से 5000/-रुपये छिने थे।
दिनांक 17.02.2023 की रात्री को एक मोटरसाईकिल रोक कर मोटरसाईकिल चालक से 2500/-रुपये छिने थे।
पिकअप गाडी को रोक कर पिकअप गाडी ड्राईवर से 5000/-रुपये छिने थे।
दिनांक 18.02.2023 एक ट्रक ड्राइवर से 31000 रुपए छीने थे।
No comments:
Post a Comment