Advertisement


 

बड़ोपल पुलिस चौकी इंचार्ज की टीम बनी एक 70 वर्षीय वृद्ध के लिए बनी रिश्ता फरिश्ता नहर में छलांग लगाने वाले एक वृद्ध अपनी जान पर खेलकर बचाई जान,


 फतेहबाद सदर थाना के अंतर्गत बड़ोपल  पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की पुलिस टीम एक वृद्ध व्यक्ति के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई व्यक्ति अपने परिवार से लड़ाई झगड़े से तंग आकर 70 वर्षीय व्यक्ति  बड़ोपल नहर में छलांग लगा ली थी। पुलिस को जैसे सूचना मिली पुलिस ने तुरंत प्रभाव से उस व्यक्ति को नहर से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई और व्यक्ति की बहन जो गांव खारा खेड़ी में रहती है। उनके हवाले सह कुशल किया और वृद्ध व्यक्ति के पास कुछ नगदी पैसे थे वह भी पुलिस ने उसकी  बहन को सौंप दिया बड़ोपल पुलिस चौकी टीम की कार्यशैली को सलाम करते हैं।



No comments:

Post a Comment