Advertisement


 

शहर फतेहाबाद पुलिस ने सुमित उर्फ डांगी को किया गिरफ्तार,

छीना झपटी की दो वारदातों का किया खुलाशा, छिने गए सोने के जेवरात व नगदी बरामद

मिनी बाई पास से पीडब्लूडी डिप्टी सुपरीडैन्ट व अपैक्स स्कूल के पास छीना झपटी की वारदातों को सुलझाया

आरोपी को कोर्ट मे पेश कर भेजा न्यायिक हिरासत मे

फतेहाबाद, 19 फरवरी। थाना शहर फतेहाबाद में छीना झपटी की दो वारदतों को अंजाम देने वाले सुमित उर्फ डांगी निवासी मातुराम कलोनी, फतेहाबाद को अबोहर, पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बीते कल कोर्ट मे पेश कर छीना झपटी के दुसरे मामले मे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेज दिया है। बता दें कि 18 जनवरी को अग्रवाल कालोनी फतेहाबाद निवासी एक महिला कि शिकायत पर छीना झपटी का मामला दर्ज किया था। आरोप था कि उसका लड़का दवाई लेने के लिये गया था और अपैक्स स्कूल के पास रास्ता रोक मेरे बेटे के साथ मारपीट कर उसके गले मे डाली हुई सोने भी चैन व नगदी छिन ली। इस पर एएसआई विनोद कुमार ने तुरंत कार्यवाही करते हुए वारदात मे शामिल आरोपी निखिल उर्फ मिढ़ा को फतेहाबाद से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीनी गई चैन को बरामद कर लिया था। जबकि इस वारदात मे शामिल रहे आरोपी सुमित उर्फ डांगी को भी अबोहर, पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से छीने गई नगदी को बरामद कर लिया। आरोपी को कर कोर्ट मे पेश कर छीना झपटी के दुसरे मामले मे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। इस मामले मे बीते 12 फरवरी को जगदीश चन्द्र पीडब्लूडी डिप्टी सुपरीडैन्ट जब सुबह सैर की लिये मातू राम कालोनी फतेहाबाद होते हुये मीनी वाईपास की तरफ जा रहा था जब स्वामी नगर रोड नजदीक हनुमान मन्दिर के पास पहुंचा तो पीछे से मोटरसाईकिल पर आये दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरा रास्ता रोककर मेरी अंगुठी छीन कर ले गए। इस पर पुलिस ने अंगुठी बेच कर कमाए 4 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। इस मामले मे पुलिस को वारदात मे शामिल एक आरोपी की ओर तलाश है जो जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment