फतेहाबाद पुलिस का अपराधियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन, लाखों से अधिक का नशा बरामद
36 मुकदमें दर्ज कर 42 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हेरोइन, अवैध हथियार, अवैध शराब व जुआरियों पर कसां शिकंजा
एसपी के नेतृत्व में 6 डीएसपी, 11 इंस्पैक्टर सहित चौकी/थाना प्रभारी, सीआईए, एंटी नारकोटिक पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही
-जिला को नशा तस्करों की चंगुल से मुक्त करवाना मेरी प्राथमिकता : एसपी आस्था मोदी
फतेहाबाद,07 दिसम्बर। अपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों की धरपकड़ को लेकर फतेहाबाद पुलिस ने बुधवार को जिला मे विशेष सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के नेतृत्व में जिले को नशामुक्त करने के अभियान में जुटी फतेहाबाद पुलिस पूरे एक्शन में दिखी।
एसपी के दिशा-निर्देशानुार फतेहाबाद, रतिया और टोहाना, भूना, भट्टूकलां व जाखल में पुलिस की करीब एक दर्जन से अधिक टीमों ने नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर उनके ठिकानों पर छापेमारी कर गहन सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में सम्बंधित थानों व चौकियों से पुलिस टीमों के अलावा सीआईए स्टाफ व एंटी नारकोटिक की टीमें भी
शामिल रही।
फतेहाबाद पुलिस की इस कार्यवाही से नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों में हडकंप की स्थिति रही। इस दौरान पुलिस को भारी सफलता भी हासिल हुई। जिला पुलिस ने इस छापामार कार्यवाही के दौरान विभिन्न अपराधिक 36 मामले दर्ज कर 42 लोगों को गिरफ्तार किया है।वही लाखों का नशा बरामद किया है।
-नशीला पदार्थ अधिनियम
कुल मुकदमे -3 गिरफ्तार आरोपी- 4, बरामदगी 17 ग्राम हैरोईन
-आबकारी अधिनियम
कुल मुकदमे –23, गिरफ्तार आरोपी- 24, बरामदगी 1 चलती भट्टी, 180 किलो लाहन, 165 बोतल देशी व 63 बोतल नाजायज शराब बरामद।
-जुआ अधिनियम
कुल मुकदमे -7, गिरफ्तार आरोपी- 11, बरामदगी – 31330/- रुपए जुआ राशी।
-शस्त्र अधिनियम
कुल मुकदमे -3, गिरफ्तार आरोपी- 3, बरामदगी – 3 पिस्तौल सहित 1 कारतूस बरामद।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment