Advertisement


 


फतेहाबाद गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी टीम ने नाजायज देशी शराब व लाहन सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ़्तार,


सलाम खाकी न्यूज़ 



फतेहाबाद 8 दिसंबर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार शहर थाना फतेहाबाद के अंतर्गत गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई जुगलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 8 बोतल नजायज देशी शराब व 20 लीटर लाहन सहित ढाणी टाली वाली से श्रवण कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है।



 चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नजायज देशी शराब निकालने का काम करता है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर 9 बोतल नजायज देशी शराब और 20 लीटर लाहन सहित काबू करने में सफलता प्राप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई गई है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment