Advertisement


 



टोहाना के बाल्मिकी चौक पर गोली चलाने मामले में सीआईए पुलिस टोहाना की लगातार बड़ी कार्यवाही

मुख्य आरोपी सहित 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त

6 अवैध पिस्तोल बरामद, 5 अवैध पिस्तौल 315 बोर,1 अवैध पिस्तोल 32 बोर, 7 जिंदा कारतूस सहित 5 खाली कारतूस बरामद

वारदात मे प्रयुक्त 3 मोटरसाईकिल भी बरामद

आज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक मुख्य आरोपी सुनिल उर्फ डब्लू को लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर

किसी भी प्रकार का अपराध नहीं होगा बर्दाश्त : एसपी आस्था मोदी




फतेहाबाद 15 नवंबर। टोहाना के बाल्मिकी चौक पर एक युवक पर गोली चला कर हत्या प्रयास मामले में सीआईए टोहाना पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि कल सीआईए टोहाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन आरोपी कुलदीप उर्फ डीपी, सूरज सिंह व प्रदीप मणिया निवासी टोहाना को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात मे प्रयोग बाइक सहित 3 अवैध पिस्तोल 315 बोर व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। सीआईए टोहाना इंचार्ज एसआई हरफूल सिहं के नेतृत्व में वारदात मे शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस द्वारा जारी छापामारी के दौरान वारदात मे शामिल चार आरोपी सुनील उर्फ डब्लू निवासी दमकोरा रोड टोहाना, शुभम उर्फ लैफ्टी निवासी कनहड़ी, संदीप उर्फ डोन निवासी धारसूल कलां व रवि बॉक्सर निवासी डांगरा को कल देर सांय रतिया रोड़ से गिरफ्तार किया है।



 पुलिस ने इनके कब्जे से 2 पिस्तौल 315 बोर, 1 पिस्तौल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 32 बोर, 5 खाली कारतूस 315 बोर सहित वारदात में प्रयोग दो मोटरसाइकिल बरामद की है। आज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक मुख्य आरोपी सुनिल उर्फ डब्लू को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से रिमांड के दौरान हथियार कहा से लेकर आया था उनकी किस प्रकार के अपराध की मंशा थी तथा वारदात मे शामिल दो अन्य आरोपियों की पहचान बारे पुछताछ की जाएगी। एसपी श्रीमती आस्था मोदी ने कहा है किसी भी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं होगा।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




No comments:

Post a Comment