Advertisement

जिला पुलिस को मिली सफलता चार तस्करों को मादक पदार्थ की खेप के साथ किया गया गिरफ्तार।


भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा के ही साथ चार तस्कर को जिला पुलिस ने किया गिरफ्तार।अहियापुर थाना क्षेत्र में की गई करवाई में भी पुलिस की मिली  बड़ी सफलता।बताया गया है कि नेपाल के रस्ते मंगाई गई थी मादक पदार्थ की खेप को पटना भेजी जा रही थी वही पकड़े गए चारो आरोपी में बिहार के मधुबनी जिला के बेनीपट्टी का  है । मादक पदार्थ की तस्करी कर ने वाले चार तस्करों को अहियापुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह बताया गया है

कि नेपाल के रस्ते से तस्करी करके ला रहे मादक पदार्थ को पटना में किसी तस्कर को पहुंचाने के क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के जीरोमाइल चौक पर वाहन चैकिंग में अहियापुर पुलिस ने धर पकड़ लिया और जांच में बताए कि सभी लोग गांजे की तश्करी करने वाले गिरोह के सदस्य है और इनके पास से लाखो रुपए की मादक पदार्थ गांजा का खेप पकड़ा गया है पकड़े गए चारो आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है इनके पास से कई मोबाइल फोन दो बाइक जब्त किया गया है।


लोकल सिंडिकेट और गांजे की तश्करी करने वाले गिरोह को लेकर के पुलिस जानकारी में जुटी हुई है।नगर पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बताया की  प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक  सियाराम यादव के नेतृत्व में अहियापुर पुलिस ने जांच के क्रम में चारो की गिरफ्तारी किया है जिनके पास से लाखो रुपए की खेप किया गया है बरामद और पटना में गांजे को लेकर पहुंचाने के क्रम भी पकड़ा गया है

और पूछताछ में इनलोगों  ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है और लोकल सिंडिकेट से कनेक्शन को लेकर पूछताछ किया जा रहा है। बताया गया कि की नेपाल के रस्ते से यह खेप मधुबनी मंगवा करके फिर इसको दूसरे जिले में भेजा जाता था जिसको जब्त किया गया है।बाइट : रामनरेश पासवान ।नगर पुलिस उपाधीक्षक मुजफ्फरपुर , मुजफ्फरपुर से सतीश कुमार झा की रिपोर्ट।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment