Advertisement

झिंझाना 16 जून। थाना पुलिस ने मुठभेड में 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 85 किलोग्राम पशु मांस, कटान के उपकरण व अवैध हथियार बरामद कर जेल भेज दिया है।


 जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे पशुओं के अवैध कटान की रोकथाम के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा जंगल ग्राम केरटू में पशु कटान की सूचना पर छापेमारी के दौरान पशु तस्करों के साथ हुई मुठभेड में 02 पशु तस्करों को 85 किलो पशु मांस, कटान के उपकरण एवं अवैध 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस के सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस ने मुस्तकीम पुत्र यामीन एवं मौ0 इसरार उर्फ इसरार उर्फ भूरा पुत्र मुस्तकीम निवासी गण ग्राम केरटू थाना झिंझाना जनपद शामली को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से 85 किलोग्राम पशु मास , कटान करने के उपकरण (02 छुरे, 01 तराजू, 01 लकड़ी का गुटका, 04 बाट) और 315 बोर का अवैध तमंचा , मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद करने का दावा किया है। उप निरीक्षक अरुण कुमार उप निरीक्षक सुरेश कुमार हेड कांस्टेबल विकास कुमार कांस्टेबल रिन्कू भाटी , सुनील कुमार , रजत कुमार, नितिन कुमार, अकुंश गोदारा मुठभेड़ में शामिल रहे। प्रेम चन्द वर्मा

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment