Advertisement

10 किलोग्राम 180 ग्राम चुरा पोस्त सहित कार सवार काबू



     पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने चौधरीवास टोल प्लाजा से एक कार सवार को 10 किलोग्राम 180 ग्राम चूरा पोस्त सहित काबू किया है।

      इंस्पेक्टर कांसीराम ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि एक कार सवार सिवानी की तरफ से चौधरीवास टोल के पास चुरा पोस्त सप्लाई करने के लिए आएगा । सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम चौधरीवास टोल प्लाजा पहुंची तो टोल प्लाजा पर बनी चाय की केंटीन के नजदीक रोड पर एक कार खडी दिखाई दी। जिसके पास जा कर देखा तो गाड़ीसवार युवक ने भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस टीम ने काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कैरू जिला भिवानी निवासी सोनू बताया। नियमनुसार प्रधानाचार्य जी.जी.एस.एस.एस.आर्य नगर,हिसार की मोजुदगी में गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी की डिग्गी से एक पालस्टिक के कट्टे में 10 किलोग्राम 180 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। बरामद चूरा पोस्त और गाड़ी को कब्जा पुलिस लेकर सोनू के खिलाफ थाना आजाद नगर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर सोनू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment