Advertisement


 

साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार : ओमप्रकाश चुघ

एमएम कॉलेज के पीजी व बीएड कॉलेज में साइबर जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन, 

जिला पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां की साझा


सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 1 जून। आज के तकनीकी युग में साइबर क्राइम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जागरूकता के अभाव में लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं। साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। यह बात थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने मनोहर मैमोरियल



 स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइबर अपराध के मौजूदा खतरों के बारे में युवाओं को जागरूक करने को लेकर जिला पुलिस द्वारा कॉलेज के कम्प्यूटर विभाग के सहयोग से आयोजित साइबर जागरूकता सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। सेमिनार मे साइबर सैल इंचार्ज नत्थूराम, वालटिंयर देवेन्द्र सिंह, एसआई प्रियंका, एएसआई शैजा, चंद्रकांता, गोविंद, अमनदीप सहित उसकी टीम उपस्थित रही। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि युवा वर्ग ही सबसे ज्यादा ऐसे अपराधों का शिकार हो रहा है। ऐसे में जिला पुलिस द्वारा युवाओं को जागरूक करने को लेकर चलाया गया यह अभियान सराहनीय है। 


    सेमिनार को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने कहा कि आज का युवा अपना अधिकतर समय कम्प्यूटर व मोबाइल पर खर्च कर रहा है लेकिन उन्हें सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सावधान रहना चाहिए। अक्सर देखने में आया है कि साइबर अपराधी पहले आपको फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। बिना जान-पहचान हम फोटो देखकर उसे स्वीकार कर लेते हैं। धीरे-धीरे वह हमारी सारी जानकारी हासिल कर हमें अपना शिकार बना लेते हैं। ऐसे में ही बिना जान-पहचान के अनजान व्यक्ति के साथ अपनी किसी भी तरह की जानकारियों को शेयर नहीं करना चाहिए। इसके अलावा साइबर अपराधी अक्सर बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर कर्मचारी बन या अन्य लोभ देने की बात कहकर फोन करते हैं और लोगों को झांसे में लेकर उनसे गोपनीय जानकारी हासिल कर अपराध को अंजाम देते है। फोन पर हमें किसी के साथ अपने बैंकिंग व अन्य गोपनीय जानकारी को सांझा नहीं करना चाहिए। साइबर वालंटियर देवेन्द्र सिंह ने ई-मेल के जरिये होने वाले फ्राड, हैकिंग, ऐप से सूचना चोरी होने बारे जानकारी दी और इनसे बचने के उपायों बारे बताया। साइबर सैल इंचार्ज नत्थूराम ने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग का प्रयोग करते समय व एटीएम से पैस निकालते समय हमेशा सावधान रहे। अपना ओटीपी व पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें। हमारी हल्की-सी चूक हमे साइबर क्राइम का शिकार बना सकती है। उन्होंने



 कहा कि आप किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल https//www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवाएं। इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें या नजदीक पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। 

               कॉलेज के कम्प्यूटर विभाग के अध्यक्ष डॉ. विकेश सेठी ने कहा कि आजकल साइबर अपराध किसी बैंक या वित्तीय संस्थान का हुबहू वेब पेज तैयार कर लेते हैं। जैसे ही हम उस पर लॉगिन करते हैं तो हमारी जानकारियां लीक हो जाती हैं और बैंक खाता खाली हो जाता है। उन्होंने ऑनलाइन बैंकिंग करते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की। सेमिनार में मंच संचालन प्रो. अनिता ख्यालिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनीषा शर्मा, अमन बिश्नोई, प्रियंका चौधरी, ज्योति मेहता, रमनदीप सिंह, नितिन सचदेवा, राजेश फोगाट, डॉ. कृष्ण कुमार, डा. कविता, सुमन, अमनप्रीत, सुनिता तलवार, सुनिता रानी, बलवंत, नरेन्द्र व मगंत सहित स्टाफ के अनेक सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment