Advertisement

युवा पीढ़ी जागरूक होकर नशे को रोकने में करें सहयोग :- थाना प्रभारी कर्ण सिंह

 


राजकीय विद्यालय में  विश्व तंबाकू दिवस  मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि थाना ओढ़ा के एसएचओ  कर्ण सिंह वा समाजसेवी प्रदीप बेनीवाल  ने शिरकत की| मंच संचालक विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता महावीर सिंह मल्हान द्वारा किया गया ।  एसएचओ कर्ण सिंह व समाजसेवी प्रदीप बेनीवाल द्वारा संयुक्त रूप से विश्व तंबाकू दिवस पर स्कूली बच्चों को नशे के खिलाफ जानकारी देते हुए जागरूक किया| उन्हें बताया कि  युवा पीढ़ी एक ऐसी शक्ति है जो मन के अंदर धार लेती है वह उसको  दिखा कर ही रहती है|  उन्होंने कहा कि आज के  दौर में  बढ़ते हुए नशे को हम सब मिलकर युवा पीढ़ी  को जागरूक करके  नशे को रोक सकते हैं |उन्होंने बताया कि इसके लिए युवा अपने अपने गांव में कमेटियां बनाएं|उन्होंने कहा कि गांव में यदि किसी युवक को नशे की लत  लग गई है उसको समझाएं |

उन्होंने कहा कि  सप्ताह में एक दिन अवश्य अपने गांव के अंदर युवा वर्ग को इकठ्ठा कर उनको समझाएं कि नशा सिर्फ बर्बादी ही करता है नशे करने वाले व्यक्ति कभी जंग नहीं जीता करते |उन्होंने कहा कि युवा वर्ग एक ऐसी शक्ति है जो खेल के माध्यम से अपना ही नहीं बल्कि अपने मां-बाप व पूरे गांव में जिले का नाम भी रोशन कर सकते हैं| गांव में अपराध व साईबर ठगी के बारे में जागरूक किया और बताया की आपके पास यदि कोई फोन आता कि आपकी  लाटरी निकल गई|ऐसे झूठे लोगों के झांसे में न आये वहीं लड़कियों को कहा कि वह घर जाकर अपने भाइयों को कहे कि किसी भी लड़की पर गलत कमेंट ना करें , बाहर कोई भी इधर उधर यदि लड़की स्कूल कॉलेज जाती है  उसे अपनी बहन की नजरिए से ही देखे |



उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए| समाजसेवी प्रदीप बेनीवाल ने जल जीवन मिशन के बारे में जागरूक किया |उन्होंने जल संरक्षण के लिए प्रेरित कर, पानी के घटते स्तर के बारे में जानकारी देकर पानी की बचत करने की बात कही| इस अवसर पर फुटबॉल स्पोर्ट्स युवा क्लब व ग्राम सुधार युवा मंडल क्लब पन्नी वाला मोटा के क्लब प्रधान भजनलाल सिंहमार  विद्यालय के प्राचार्य  विक्रमजीत  ने आए हुए  मुख्य अथितियों  का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment