Advertisement


 

सदर टोहाना व सीआईए टोहाना की संयुक्त पुलिस टीम ने चालक पर लाल मिर्च फैंककर नगदी छीनने के मामले का मात्र 21 घंटे में किया पर्दाफाश,


 चालक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख 37 हजार की नगदी बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 3 मार्च। गांव जमालपुर शेखां के समीप पिकअप चालक पर लाल मिर्च पाऊडर फैंककर उससे 2 लाख 40 हजार रुपये की नगदी छीनने के मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए सदर टोहाना पुलिस ने सीआईए टोहाना की मदद से 21 घंटे में पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है।

 डीएसपी टोहाना बिरम सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो युवकों कुदनी हैड निवासी लवली व गोपी उर्फ बाबा को कुदनी मोड़ गांव रहनवाली के समीप से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 लाख 37 हजार रुपये की नगदी व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।



 प्राथमिक पूछताछ में इन युवकों ने पिकअप चालक के भी योजना मे शामिल होने की बात कही, जिस पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 2 फरवरी को भूना रोड टोहाना निवासी सोनू मित्तल की



 शिकायत पर मामला दर्ज किया था। सोनू ने कहा था कि उसने दुकान से कुछ सामान को कुदनी हैड निवासी ध्यान दास की पिकअप गाड़ी में लोड करके रानियां भेजा था। दोपहर को ध्यान चंद ने रानिया में गाड़ी से माल को उतारा और उसकी पैमेंट 2 लाख 40 हजार रुपये लेकर टोहाना के लिए वापस चला था। ध्यान दास ने उसे



 बताया कि जैसे ही वह जमालपुर नहर में पोलेवाला कोठा के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों लवली व गोपी उर्फ बाबा ने ईंट से उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और उसकी आंखों में लाल मिर्ची पाऊडर फैंक कर नगदी से भरा पॉलीथीन लेकर टोहाना की तरफ फरार हो गए। इस मामले में सूचना मिलते ही सदर टोहाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच



 अधिकारी एसआई गुलाब सिंह व सीआईए टोहाना इंचार्ज साधुराम की सयुक्त टीम नें मामले में अहम सुराग जुटाते हुए दो युवकों को गांव रहनवाली के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में चालक ध्यानचंद की मिलीभगत पाने पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




....

No comments:

Post a Comment