Advertisement

*अंबाला में 200 से अधिक बम मिलने से हड़कंप*



 *अंबाला में 200 से अधिक बम मिलने से हड़कंप*



*शहजादपुर के पास जंगल में मिले पुराने समय के बम*


*बमनिरोधक दस्ता पहुंचा, इलाका सील*


*अंबाला* 


 अंबाला में शुक्रवार को शहजादपुर के जंगल में बड़ी संख्या में बम बरामद हुए। इनको जमीन में दबाया गया था। बम देखने में पुराने और जंग खाए हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ओर सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र को सील कर लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। छानबीन जारी है।


सेना ने पहुंच कर लिया जायजा

अंबाला पुलिस को ग्रामीणों ने शुक्रवार को सूचना दी थी कि शहजादपुर के जंगल में गांव मंगलोर के नजदीक से गुजर रही बेगामा नदी के पास जमीन में बम दबे हुए हैं। सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। बम सरीखी वस्तु नजर आने के बाद इसकी सूचना सेना को दी गई। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।


*पूरे क्षेत्र में छानबीन*


इसके बाद सेना और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। इसके बाद बेगाना नदी के पास से सैकड़ों की संख्या में पुराने बम बरामद हुए। उन पर जंग लगा हुआ था। आसपास के गांवों के लोगों का वहां से आवागमन रोक कर सेना और पुलिस आस पास के क्षेत्र में छानबीन में लगे हैं। अंदेशा है कि आसपास और भी बम मिल सकते हैं। 

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment