Advertisement


 

*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*

 *मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपी  पुलिस ने किये गिरफ्तार,* 


 *आरोपियों के कब्जे से  विभिन्न जिलों से चोरी की गईं 14 मोटरसाईकिल की गईं बरामद,* 


दिनांक 04 फरवरी 2022 करनाल,               जिला पुलिस करनाल वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। अपने इस प्रयास के तहत करनाल पुलिस द्वारा समय-2 पर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा जा रहा है और आरोपियों के कब्जे से भारी संख्या में चोरीशुदा



 मोटरसाईकिलें भी बरामद की जा रही हैं। इसी क्रम में एक और कदम बढाते हुये करनाल पुलिस की “वाहन चोरी निरोधक दस्ता” इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश की अध्यक्षता में टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से जिला करनाल व अन्य जिलों से चोरीशुदा चौदह मोटरसाईकिल बरामद की गईं हैं।




आज दिनांक 04 फरवरी को टीम द्वारा *दो आरोपियों 1. दिनेेश उर्फ सन्नी पुत्र महाबीर वासी गांव नैना जिला कैथल व 2. विरेन्द्र उर्फ भोला उर्फ राहुल उर्फ अमन पुत्र वेदप्रकाश वासी गांव उझाना जिला जींद हाल किरायेदार गांव युनिसपुर जिला करनाल* को विश्वसनीय सूचना पर नजदीक साईं बाबा मंदिर सेक्टर-06 करनाल से *चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित* गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा जिला करनाल से मोटरसाईकिल चोरी की 09 वारदात, जिला कैथल, जींद व कुरूक्षेत्र से मोटरसाईकिल चोरी की 07 वारदात, कुल 16 वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। *जिस पर आरोपियों के कब्जे से जिला करनाल के थाना क्षेत्रों से चोरी 05 मोटरसाईकिल व अन्य जिलों से चोरी 07 मोटरसाईकिल, कुल 12 मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया।* जिला करनाल के मामलों में की बरामद मोटरासाईकिलों में थाना सिविल लाईन, निसिंग, तरावडी, शहर व थाना असंध की एक-2 मोटरसाईकिल शामिल है। आरोपियों ने उपरोक्त मोटरसाईकिलों में से आठ मोटरसाईकिल गांव युनिसपुर में अपने किराये के कमरे में इक्टठी करके रखी हुई थी और आरोपी सभी मोटरसाईकिलों को उत्तर प्रदेश में ले जाकर बेचने वाले थे। आरोपियों ने बाकि मोटरसाईकिलें अपने गांव में घर पर ही छुपा कर रखी हुई थी। जांच में खुलास हुआ कि आरोपी दिनेश चोरी करने का आदतन अपराधी है। जो पहले भी वर्ष 2015-2016 में मोटरसाईकिल चोरी की पांच वारदातों को अंजाम देने पर जेल में सजा काट चुका है और अभी जमानत पर बाहर चल रहा था। दोनों आरोपियों को कल पेश अदालत किया जायेगा। जिला करनाल के जिन चार मामलों की मोटरसाईकिल बरामद नहीं हुई हैं, उन मामलों में आरोपियों को आईंदा पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा और चोरीशुदा मोटरसाईकिलों को बरामद किया जायेगा। 




  वंही दो अन्य आरोपियों को टीम द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी को शेखुपरा नहर पुल से *चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित* गिरफ्तार किया गया। *जिनकी पहचान 1. राकेश कुमार पुत्र राजकुमार वासी गावं जुण्डला जिला करनाल व 2. सुरेश कुमारपुत्र हरिकेश वासी अमरावली खेडा जिला जींद हाल गांव जुण्डला करनाल* के तौर पर हुई। पूछताछ में आरोपियों द्वारा जिला करनाल के थाना शहर व सदर के एरिया से एक-2 मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। *जिस पर आरोपियों के कब्जे से दूसरी मोटरसाईकिल भी बरामद की गई। इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल दो



 मोटरसाईकिल बरामद की गई। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। सभी चारों आरोपियों के कब्जे से कुल चौदह मोटरसाईकिलें बरामद की गईं।* जांच में खुलासा आरोपी प्राय स्प्लैण्डर मोटरसाईकिलों को व अनाधिकृत पार्किंग या बिना पार्किंग के खडी मोटरसाईकिलों को निशाना बनाते थे। आरोपी लॉक खुली मोटरसाईकिलों या लॉक लगी मोटरसाईकिलों का पुरानी चाबी से लॉक खोलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर



 मोटरसाईकिल सहित मौका से फरार हो जाते थे। जिला पुलिस करनाल की आमजन से अपील है कि अपने वाहन को अधिकृत पार्किंग में ही खडा करें। अपने दो पहिया वाहन मे हमेशा व्हील लॉक का भी प्रयोग अवश्य करें। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाकर रखें। इन सावधानियों को बरतकर हम अपने वाहन को काफी हद तक चोरी होने से सुरक्षित रख सकते हैं।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से 

ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट








......

No comments:

Post a Comment