17 ग्राम 02 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित एक व्यक्ति काबू*
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने पटेल नगर हिसार से एक व्यक्ति को 17 ग्राम 02 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित काबू किया है।
उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया सूचना के आधार पर मेहता अंडा स्टोर पटेल नगर के आगे से एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर अपना नाम पटेल नगर हिसार निवासी मनोज कुमार बताया। नियमनुसार सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी हिसार की मौजूदगी में तलाशी लेने पर मनोज कुमार के पास से एक प्लास्टिक की थैली से 17 ग्राम 02 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर मनोज कुमार के खिलाफ थाना सिविल लाइन हिसार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। आऱोपी से पूछताछ जारी है आऱोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment