Advertisement



 *खाद से भरे कैंटर में अवैध शराब छुपाकर तस्करी करने वाले दो आरोपी भारी मात्रा में अवैध शराब सहित करनाल पुलिस ने किये गिरफ्तार* 


 *आरोपियों के कब्जे से 4224 बोतल अंग्रेजी शराब, 80 कट्टे खाद व एक कैंटर किया गया बरामद,*



 सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 18 दिसंबर 2021 करनाल,             जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन की टीम द्वारा खाद से भरे कैंटर में अवैध शराब छुपाकर तस्करी करने वाले दो आरोपियों को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, खाद के कट्टे व अवैध शराब की तस्करी में प्रयोग कैंटर सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है।



 कल दिनांक 17 दिसंबर 2021 को रात के समय मुख्य सिपाही रोहित कुमार सीआईए वन की अध्यक्षता में पुलिस टीम अपराध रोकथाम हेतु गांव श्यामगढ़ के बस अड्डे पर मौजूद थे कि उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी की आरोपी राजेंद्र सिंह उर्फ सोनू मिस्त्री पुत्र रतन सिंह वासी शांति नगर करनाल, मनीष कुमार पुत्र ईशम सिंह



 वासी  घीड जिला करनाल व अशोक कुमार उर्फ बबली पुत्र इंद्रजीत वासी गली नंबर 1 हांसी रोड करनाल, जो चंडीगढ़ से अंग्रेजी शराब लाकर गुजरात में शराब की तस्करी करने का काम करते हैं और आज अपने



 आईसर कैंटर नंबर HR45C5246 में खाद के कट्टों के बीच में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर चंडीगढ़ से गुजरात लेकर जाने वाले हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा रंबा मोड जीटी रोड तरावड़ी पर नाकाबंदी की गई। जो दौराने नाकाबंदी कुछ देर बाद ही उक्त नंबर का आईसर कैंटर नीलोखेड़ी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी चालक गाड़ी को रोककर वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान गाड़ी में से एक व्यक्ति उतरकर भागने में कामयाब हो गया। गाड़ी में बैठे बाकी दो व्यक्तियों को काबू करके पूछताछ की गई तो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम *मनीष कुमार पुत्र ईशम सिंह वासी घीड जिला करनाल* व गाड़ी के अंदर ड्राइवर की साइड में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम *अशोक कुमार उर्फ बबली पुत्र इंद्रजीत वासी गली नंबर 1 हांसी रोड करनाल* बतलाया। दोनों आरोपी से पूछने पर फरार तीसरे व्यक्ति का नाम राजेंद्र सिंह उर्फ सोनू मिस्त्री पुत्र रतन सिंह वासी शांति नगर करनाल मालूम हुआ। टीम द्वारा उक्त कैंटर तलाशी ली गई। *गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में लोड देसी खाद के कट्टों के नीचे से 30 पेटी रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब, 31 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब, 241 पेटी मैकडॉल्स अंग्रेजी शराब जो प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल शराब बरामद हुई। इसके अलावा 50 पेटी मैकडॉल्स अंग्रेजी शराब जिसमें प्रत्येक पेटी में 24-24 अध्धे पाए गए। बरामद शराब की सभी 352 पेटियों में कुल 4224 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। इसके अलावा गाड़ी में लोड खाद के 80 कट्टों व उक्त गाड़ी कैंटर को भी कब्जा पुलिस में लिया गया।* इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना तरावड़ी में आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।




        मामले की आगामी तफ्तीश मुख्य सिपाही सुरेंद्र कुमार सीआईए वन को सौंपी गई। आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि इस अवैध तस्करी का मुख्य आरोपी मौके से फरार होने वाला राजेंद्र सिंह उर्फ सोनू मिस्त्री पुत्र रतन सिंह वासी शांति नगर करनाल है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी पिछले काफी समय से अवैध शराब की तस्करी का काम करते हैं। आरोपी चण्डीगढ़ से सस्ते दाम पर अवैध शराब खरीदकर उसे अलग-अलग प्रकार के सामान से भरे कैंटर में सामान के बीच में शराब छुपाकर राजस्थान के जोधपुर लेकर जाते हैं और जोधपुर से अलग-अलग गाडियों में भरकर गुजरात के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई की जाती है। आरोपी इस अवैध शराब को चार गुना तक मंहगे



 दाम पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। आरोपियों को आज पेश अदालत करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। दौराने रिमांड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व फरार मुख्य आरोपी  राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह

 की रिपोर्ट








.........

 

No comments:

Post a Comment