Advertisement

सदर डबवाली थाना प्रभारी ने गांव खुईयां मलकाना में ग्रामीणों को नशा,साइबर क्राइम,डायल 112, कोविड-19 व टीकरी पहरा के संबंध में किया जागरूक ।

 


सिरसा-06 दिसंबर....नशा एक सामाजिक बुराई है और अपराधों की जड़ भी है इसलिए इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा, ताकि नशा मुक्त समाज की स्थापना की जा सके । उक्त विचार सदर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवी लाल ने गांव खुईयां मलकाना में ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया । उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है । उन्होने गांव खुईयां मलकाना में जाकर जंहा लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक किया वहीं साइबर क्राइम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल या व्हाट्सएप पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध कॉल या लिंक आए तो उसे क्लिक न करें और अपने बैंक संबंधी डिटेल या ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति से सांझा न करें । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस मुहिम की शत-प्रतिशत के लिए जनता का सहयोग जरुरी है । उन्होने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना बेखौफ होकर टोल फ्री नंबर 18001207229 व हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके । इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों से आहावान किया की वे अपने बच्चो की गतिविधियों पर पूरी निगाहें रखें और नशे जैसी समाजिक बुराई से दुर रहने के लिए सचेत करें । उन्होने युवाओं से भी आहावान किया कि वे नशे से दुर रहकर शिक्षा,खेल कुद व अन्य सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव में अपना भाई चारा मजबुत करें तथा छोटे मोटे आपसी झगड़े व मन-मुटाव के मामलें पंचायती स्तर पर ही निपटाने का प्रयास करें  ताकि उनका गांव में भाईचारा मजबुत रहे । इस अवसर पर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से यह भी आवाहन किया की सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करें तथा गांव में टीकरी पहरा लगाया जाए तथा रात को किसी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। थाना प्रभारी ने कहा कि इस अवसर पर गांव के लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस को जहां कहीं भी हमारी मदद की जरूरत होगी हम तत्पर तैयार रहेंगे । इस अवसर पर उनके साथ अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment