Advertisement

"नशामुक्त अभियान ऑपरेशन क्लीन" के तहत सिरसा महिला थाना की टीम पहुंची राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चतरगढ़ पट्टी

 


सिरसा- ......सिरसा महिला थाना की टीम चतरगढ़ पट्टी सिरसा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ सहित पहुंची । इस अवसर पर महिला थाना टीम ने स्कूल में उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ को "नशामुक्त अभियान ऑपरेशन कलीन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों का आगे आना जरूरी है । उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना बेखौफ होकर टोल फ्री नंबर 1800-120-7229 पर दें तथा इसके अलावा एंटी ड्रग्स हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर व्हाट्सएप या एसएमएस पर भी दें सकते हैं । इस अवसर पर उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा साइबर क्राइम के बारे में सचेत करते हुए कहा कि अपनी बैंक संबंधी डिटेल व ओटीपी किसी भी व्यक्ति के साथ सांझा ना करें और ना ही किसी असत्यापित लिंक को क्लिक करें । 



सिरसा महिला थाना टीम ने दुर्गा शक्ति महिला हेल्पलाइन,महिला सुरक्षा,महिला शिक्षा व महिला अधिकारों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है । जब भी उन्हे पुलिस सहायता की आवश्यकता हो तो तुरंत महिला हैल्प लाइन 1091 पर संपर्क करें । इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सदस्य सहित अनेक छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment