Advertisement



*कोर्ट पार्किंग से ऑल्टो कार चोरी के आरोपी ने रिमांड के दौरान कबूली गाड़ी चोरी की 31 वारदाते*




सलाम खाकी न्यूज़


     हिसार पुलिस 24 सितंबर 2021 पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए  जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में कोर्ट


 पार्किंग से ऑल्टो कार चोरी के मामले में आरोपी गांव बनमंदोरी जिला फतेहाबाद निवासी राजेंद्र उर्फ चन्नी को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 191 दिनाक 02.06.2021 में गिरफ्तार कर माननीय कोर्ट से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।






     उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया आरोपी ने  दिनांक 2-6-2021 को वकील पाकिंग से चोरी की हुई अल्टो कार के स्पेयर पार्ट को अलग 2 करके राह चलते कबाडी को बेच दिये थे जो सारे स्पेयर पार्ट बेच कर उसे 30000 / - रुपये मिले थे। इसके अलावा आरोपी राजेंद्र उर्फ चन्नी ने पिछले सालों में करीब 31 गाडियां चुराने की बात कबूली है जो निम्न है:

1. आरोपी ने अदालत हिसार पार्किंग से एक लाल रंग की ऑल्टो गाडी करीब दस माह पहले चोरी की थी ।




 2. आरोपी ने करीब एक साल पहले आधार हस्पताल हिसार से  एक ईक्को गाडी चुराई थी । 

3. आरोपी ने आधार हस्पताल हिसार से एक ओर ईक्को गाडी करीब 11 माह पहले चोरी की थी।

4. आरोपी ने  आधार हस्पताल हिसार से ही एक ओर इको गाड़ी करीब 11 महीने पहले चुराई थी।  5. आरोपी ने आधार हस्पताल हिसार से एक बैलरो कैम्पर गाडी चोरी करीब 10 माह पहले चोरी की थी आरोपी ने बताया कि वह गाड़ी उसने अपने लडके सन्दीप की ससुराल नैनीडाण्डा जिला गढवाल ( उत्तराखण्ड ) मे दे रखी है।

 6. आरोपी ने करीब सात महीने पहले आधार हस्पताल हिसार से एक सफेद रंग की ऑल्टो गाडी चुराई थी। 

7. आरोपी ने करीब 8 महीने पहले आधार हस्पताल हिसार से मैने एक अन्य सफेद रंग की ऑल्टो गाड़ी चुराई थी।

8. आरोपी ने होली हस्पताल हिसार से 5 महीने पहले एक ऑल्टो गाड़ी चोरी की थी।

9. आरोपी ने सैन्ट कबीर स्कुल के गेट के सामने से 6 महीने पहले एक ऑल्टो गाड़ी चुराई थी।

10. आरोपी ने करीब 9 महीने पहले सैन्ट कबीर स्कुल के गेट के सामने बोलरो कैम्पर गाड़ी चुराई थी।

11. आरोपी ने सैन्ट कबीर स्कुल के गेट के सामने से एक वेगनार गाड़ी करीब 9 महीने पहले चोरी की थी।

12. हुडडा आफिस हिसार की पार्किग से एक मारुति 800 चोरी की थी । 

13. करीब 10 महीने पहले सहारा अस्पताल के सामने से एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी चोरी की थी।

14. आरोपी ने N.D. गुप्ता हस्पताल हिसार से एक ऑल्टो गाड़ी करीब 10 महीने पहले चोरी  की थी ।

15. N.D. गुप्ता हस्पताल हिसार के कॉर्नर से एक बैलरो गाडी करीब 8 महीने पहले चोरी की थी । जिस वारदात पर पुलिस आरोपी के पीछे लगी थी जिसे पुलिस से बचने के लिए सदलपुर गांव में छोड कर भाग गया था ।16. आरोपी ने सागर अकादमी माडल टाउन के सामने से दिनांक 2-8-21 को दिन के समय एक मोटर - साईकिल चोरी कर अपने घर पर खडी की दी थी जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है।

17. आरोपी ने करीब 6 माह पहले गीतांजली हस्पताल हिसार के सामने से एक बैलरो गाडी चोरी की थी । 

18. आरोपी ने करीब 9 महीने पहले गुरुद्वारा हिसार के सामने से एक बैलरो गाडी चोरी की थी ।19. आरोपी ने गुरुद्वारा हिसार के सामने से ही एक वैगनार गाडी करीब 8 माह पहले चुराई थी ।20. आरोपी में स्वागत होटल के सामने से एक ईक्को गाडी करीब 5 माह पहले चोरी की थी ।

21. आरोपी ने I.T.I के दो नम्बर गेट के सामने से एक ऑल्टो गाड़ी करीब 6 माह पहले चोरी की थी।

22. आरोपी ने जिन्दल हस्पताल हिसार की दुकानो के सामने से एक ऑल्टो गाडी करीब 10 माह पहले चोरी की थी । 

23. आरोपी ने जिन्दल हस्पताल हिसार के सामने से 11 महीने पहले एक ऑल्टो गाडी चुराई थी जिसमे 50 हजार रुपये थे।

24. आरोपी ने करीब 11 माह पहले जिन्दल हस्पताल हिसार वाली गली से एक वैगनार गाड़ी चोरी की थी। 

25. आरोपी ने जिन्दल हस्पताल हिसार वाली गली से ही एक अन्य वैगनार गाड़ी करीब 11 माह पहले चुराई थी।

26. आरोपी ने जिन्दल हस्पताल हिसार वाली गली से ही एक ऑल्टो गाड़ी करीब 11 माह पहले चुराई थी।

27. आरोपी ने करीब 6 माह पहले जिन्दल हस्पताल वाले रोड पर स्थित पूर्णिमा पार्क के पास से एक वैगनार गाडी चुराई थी।

28. आरोपी ने जिन्दल चौक से जिन्दल हस्पताल वाली सड़क से एक बैलरो गाडी चोरी करके फतेहबाद कोर्ट के आगे छोड दी थी।

 29. डाबडा पुल के नीचे सुर्या हस्पताल हिसार के पास से एक गाड़ी करीब 9 माह पहले चोरी की थी।

30. आरोपी ने करीब एक साल पहले मधुबन पार्क के सामने से एक वैगनार गाडी चोरी की थी।31. आरोपी ने करीब आठ महीने पहले आर्य नगर हिसार से DJ वाली पिक - कप गाडी चोरी की थी ।

     पुलिस टीम द्वारा चोरी शुदा गाड़ियों के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि कुछ गाड़ियों का तो मैने इंजन नंबर आदि को बदल कर आगे बेच दी और कुछ के स्पेयर पार्ट्स को अलग अलग कर बेच दिए। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को कल पेश अदालत कर रिमांड पर लिया जाएगा। अभियोग में जांच जारी है।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट








.......


No comments:

Post a Comment