Advertisement

दर्जनों व्यक्ती पहूंचे एसपी कार्यालय, बोले एसपी साहब Thank you

 


सिरसा-25 अगस्त.......... शहर सिरसा की अनाज मंडी की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को अपने  कार्यालय में आढ़ती एसोसिएशन के पदाअधिकारियों के साथ बैठक कर मंडी की सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर नागरिक के जान व माल की सुरक्षा करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है और जिला पुलिस इस संबंध में पूरी तरह से मुस्तैद व सतर्क है । अपराध व अपराधियों पर जनसहयोग की सहायता से पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है ।



 इस अवसर पर आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बीती 21 अगस्त को अनाज मंडी में हुई लूट की घटना को शीघ्र सुलझाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन व जिला पुलिस का आभार जताया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नियमित गश्त के अलावा अनाज मंडी क्षेत्र में और अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात कर गश्त बढाई गई है ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना की पूनरावृति न होने पाए । उन्होने बताया कि अनाज मंडी क्षेत्र में जंहा पीसीआर व मोटरसाइकिल राईडर की गश्त बढाई गई है वहीं सादी वर्दी में भी तैनात किए गए है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने एसोसिएशन के पदाअधिकारियों से कहा कि अपनी दुकानों पर गार्ड़ रखने की व्यवस्था करें । इसके अलावा दुकानों व अनाज मंडी के मुख्य द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें ताकि अपराधिक  वारदात करने वाला व्यक्ति शीघ्र पकड़ में आ सकें । आढ़ती एसोसिएशन के पदाअधिकारियों से विचार विमर्श कर यह भी फैसला लिया गया की शहर थाना प्रभारी व आढ़तियों का एक व्हाटसअप ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा और अगर अनाज मंडी में कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविध नजर आने पर थाना प्रभारी को तुरंत सूचित किया जाएगा ताकि किसी भी अपराधिक वारदात की पनरावृति ना होने पाए । इस अवसर पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सरकारिया,उप प्रधान सुधीर ललित,रुलीचंद गांधी,कीर्ती गर्ग,विरेंद्र पचार, रविंद्र बजाज, मनोहर लाल मैहता,विनोद खत्री,सुखजिंद्र सिंह,रामकुमार चोयल व संत प्रकाश सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें ।



No comments:

Post a Comment