Advertisement

पाली ललितपुर न्यूज:-मंदिरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया ऐतिहासिक जल विहार महोत्सव

पाली ललितपुर न्यूज:-मंदिरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया ऐतिहासिक जल विहार महोत्सव

पाली ललितपुर।जलविहार पर्व पाली तहसील का सबसे प्रमुख पर्व है। इसमें नगर की सभी देवालयों के श्री विग्रह विमान में रखकर नगर के सुप्रसिद्ध श्री राधा कृष्णा मंदिर, श्री अवधबिहारी मंदिर,श्री राधा कृष्णा बड़ा मंदिर पर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भगवान के श्री विग्रह का बिहार कराया गया ।
 इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते यह महापर्व मंदिरों में ही मनाया गया। पुजारियों ने विधि विधान से गंगा जल भगवान जी को जलबिहार कराएं । जिससे गंगाजल से भगवान का अभिषेक संपन्न हो। सभी भक्तजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी अपनी सुविधा अनुसार इस पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया एवं भगवान से यही प्रार्थना कि हे प्रभु जल्द से जल्द कोरोना वायरस महामारी संपूर्ण विश्व से समाप्त हो और संपूर्ण विश्व का कल्याण हो। 
रिपोर्ट जगदीश राय

No comments:

Post a Comment