Advertisement

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डिप्टी एसपी विजिलेंस अरविंद डंगवाल सेवानिवृत्त हुए

हल्द्वानी  डिप्टी एसपी विजिलेंस कुमाऊं अरविंद डंगवाल अपनी शानदार पुलिस सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं  श्री डंगवाल

उत्तराखंड पुलिस के तेजतर्रार और संवेदनशील अफसर रहे हैं उनकी उल्लेखनीय पुलिस सेवा के लिए राष्ट्रपति ने उन्हें राष्ट्रपति पुलिस

पदक से सम्मानित किया एक बहादुर व कर्मठ पुलिस अधिकारी के रूप में उन्होंने प्रदेश में जो प्रतिष्ठा अर्जित की वह बहुत कम पुलिस

अफसरों को मिलती है जिन जिन स्थानों में उनकी नियुक्ति रही आज भी उनकी कार्य संस्कृति व पुलिसिंग की तारीफ करते हैं टिहरी के

मूल निवासी श्री डंगवाल हल्द्वानी में निवास करते हैं 1982 में पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर अपनी सेवा शुरू करने वाले अरविंद डंगवाल

ने हल्द्वानी क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम में बड़ी भूमिका निभाई तब उनके नाम से ही गुंडा तत्व क्षेत्र से गायब रहते थे अपराधी को सुधारने

 की पुलिसिंग के हिमायती थे अपने सेवाकाल में वह रानीखेत भतरौजखान,  बागेश्वर, धारचूला झूलाघाट ,रामनगर कोतवाल के

रूप में बेहद लोकप्रिय रहे नैनीताल बरेली रुद्रप्रयाग चमोली उधम सिंह नगर जिलों में भी कोतवाल व पुलिस उपाधीक्षक पदों पर रहते

हुए उन्होंने जनता के बीच कर्मठ पुलिस अधिकारी की छाप छोड़ी वह जहां बदमाशों के लिए खौफ थे वहीं गरीबों के लिए मददगार थे

उनकी सेवानिवृत्ति पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि श्री डंगवाल जैसे पुलिस अधिकारी जनता व पुलिस दोनों के लिए

मिसाल है कोरोना समस्या के चलते उनका विदाई समारोह बाद में होगा उत्तराखंड नागरिक संगठन के सचिव योगेंद्र बिष्ट प्रदेश व्यापार

मंडल के अध्यक्ष नवीन वर्मा समाजसेवी मोहन बोरा डॉन बॉस्को

स्कूल  दोगांव के चेयरमैन जे के चड्ढा श्री डंगवाल की सेवाओं को याद करते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा करते हैं

No comments:

Post a Comment