Advertisement

शामली पलायन प्रकरण : आरोपी ने भी बाल श्रम कराने व दुकान के चबूतरा के अवैध निर्माण को हटवाने की , पुलिस को दी तहरीर

 शामली के पलायन प्रकरण में आरोपी ने भी लगाया , दुकान पर बने चबूतरे को अवैध रूप से बढाने व बाल श्रम करवाने का आरोप 



  25 सितंबर को शिकायत के बाद जांच पर पहुंची जिला श्रम अधिकारी मधु प्रभा के पहुंचने के बाद हुआ था विवाद



शामली 26 सितंबर : 

         25 सितंबर को अपनी दुकानों पर पलायन का बोर्ड लगाकर हंगामा करने वाले तीनों भाइयों मनोज गुप्ता संजय गुप्ता तथा संदीप गुप्ता के खिलाफ भी आज आरोपी विजय पाठक ने भी पुलिस को तहरीर दे दी है ।
                मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को दयानंद नगर शामली की रहने वाली निर्मला देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उनके तीन बेटे मनोज गुप्ता संजय गुप्ता तथा संदीप गुप्ता जूस कॉर्नर की दुकाने मिल रोड पर चलाते हैं


और उन्हें विजय पाठक नाम का पड़ोसी तरह तरह के मामलों में फंसाने की धमकी दे रहा है जिस वजह से पुलिस भी उनकी कोई शिकायत नहीं सुन रही है इसी वजह से वह तीनों भाई शामली छोड़कर पलायन करने को मजबूर है यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुई थी ।
       

सलाम खाकी न्यूज शामली से अजय बावरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment