₹300 प्रति ट्रक लेकर , रसीद ₹200 की दे रहे थे , मामला बीती रात का
जिला पंचायत शामली के ठेकेदार के कर्मचारी पहले भी करते रहे है इस तरह की अवैध वसूली , इतना ही नहीं डंडों के बल पर की जाती है अवैध वसूली
25 / 26 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे शामली की ओर से चलकर करनाल जा रहे ट्रक संख्या ट्रक संख्या पीबी 23 के - 9326 के चालक राजकुमार पुत्र बिंदा प्रसाद निवासी कानपुर ने बिडौली पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा को बताया की कुछ कदम पहले ही कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे हैं उन्होंने बताया कि ₹300 प्रति ट्रक लेने के बाद रसीद ₹200 की दे रहे हैं । रोक-टोक करने पर गाली गलौज और मारपीट पर आमादा होते हैं ।
इतना ही नहीं ट्रक संख्या एचआर 67 ए - 5322 के चालक मनजीत सिंह करनाल , ट्रक संख्या यूपी 15 ईटी 3396 के चालक करतार सिंह निवासी मेरठ , ट्रक नंबर जेके 08 ए - 5155 के चालक कुलदीप निवासी जम्मू , ट्रक संख्या जेके 02 1877 के चालक सुरेंद्र सिंह निवासी जम्मू तथा ट्रक संख्या जेके 08 सी 6937 के चालक संजू शर्मा आदि ने भी कुछ लोगों द्वारा जबरन लाठी-डंडों के बल पर अवैध वसूली की जाने की शिकायत की है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे तथा बिडौली पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की शिकायत सही पाई गई और मौके से सांप यूको को गिरफ्तार किया गया है राहुल के कब्जे से एक रसीद बुक और ₹16990 भी बरामद किए गए ।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे तथा बिडौली पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की शिकायत सही पाई गई और मौके से सांप यूको को गिरफ्तार किया गया है राहुल के कब्जे से एक रसीद बुक और ₹16990 भी बरामद किए गए ।
गिरफ्तार युवकों में प्रवेश कुमार गांव पिलखनी नकुड सहारनपुर , थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव गुर्जर पुर बिडौली निवासी आसिफ पुत्र गफ्फार , गांव टपराना के निवासी गन इरफान पुत्र हमीद तथा जिसान पुत्र सलीम , गांव केरटू के निवासी सरवर पुत्र जमशेद , गांव मंगलौरा का निवासी लोकेंद्र पुत्र महावीर तथा
इस मामले मे क्या कहते है कप्तान सहाब
वीडियो भी सुने
No comments:
Post a Comment