Advertisement

Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज़ झिंझाना से अफजाल के साथ विक्रांत वर्मा की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज़ झिंझाना से अफजाल के साथ विक्रांत वर्मा की रिपोर्ट. Show all posts

शामली न्यूज़ : शरारती युवकों द्वारा झिंझाना में बीती रात समय से पहले होली जलाकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास , पुलिस की तत्परता के कारण होने से बचा बवाल , आरोपियों को भेजा जेल

पटनी - परतापुर गांव के मजरे अभय नगर में होली जलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास



* पुलिस की सतर्कता ने बचा लिया बवाल कल




झिंझाना ( शामली ) 20 फरवरी 2020

 थाना क्षेत्र के पटनी - परतापुर गांव के मजरे अभय नगर में बीती रात सांप्रदायिक सौहार्द के दुश्मनों ने होली में आग लगा कर  सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया ।

 सूचना मिलते ही एक समुदाय के लोगों में रोष फैल गया । गांव के कुछ मौजिज लोगों ने मिलकर पुलिस को सूचना दी और घटना पर रोष व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की 

पुलिस ने सूचना के आधार पर फिलहाल 2 लोगों को हिरासत में लिया है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दोनों भाइयों को जेल भेज दिया ।

            मिली जानकारी के अनुसार करनाल हाईवे पर स्थित पटनी - परतापुर गांव के मजरे अभयनगर गांव मे ग्रामीणों द्वारा होली त्यौहार की तैयारी में लकड़िया उपले और फूस वगैरा इकट्ठा किया हुआ था । बताते हैं कि इस गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के गिने-चुने घर है ।  बीती रात किन्हीं अज्ञात युवकों ने होली लगा दी। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया । एक ग्रामीण ने बताया कि ....


          आज गुरुवार की सुबह आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए । घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे , तो ग्रामीणों ने गांव में रहने वाले ही अल्पसंख्यक समुदाय के दो युवकों नदीम और दिलशाद उर्फ दिल्ला के नाम पुलिस को बताये ।  

पुलिस ने भाग दौड़ कर आरोपी दो युवकों को हिरासत में ले लिया है । थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर दोनों आरोपी भाइयों नदीम और दिलशाद को सुसंगत धाराओं में आज जेल भेज दिया गया है । 


     शरारती युवक नशे के सौदागर

          ग्रामीणों की बात पर विश्वास करें तो उक्त युवक नशीले पदार्थों जैसे स्मैक आदि पदार्थों की खरीद फरोख्त करते है । इन्ही की वजह से क्षेत्र में स्मैक का धंधा फल-फूल रहा है । प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह ने इस संबंध में इंकार किया है । 





सलाम खाकी न्यूज़ झिंझाना से अफजाल के साथ विक्रांत वर्मा की रिपोर्ट