Advertisement

Showing posts with label ललितपुर से मानसिंह के साथ पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label ललितपुर से मानसिंह के साथ पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट. Show all posts

ललितपुर : कीचड़ से निकल कर विद्यालय जाने को मजबूर है बच्चें

कीचड़ से निकल कर विद्यालय जाने को मजबूर है  छात्र - छात्राएं



ललितपुर 23 सितम्बर : जनपद के विकास खण्ड मड़ावरा के ग्राम धवा रखवारा को मड़ावरा मदनपुर रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर धवा गांव  से निकली सड़क पर गड्ढे व जल भराव होने की वजह से यहां से गुजरने वाले ग्रामीण एवं स्कूल जाने बाले नन्हे मुन्ने छात्र/छात्राओ को सड़क के गड्ढों में जल भराव होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बतादें कि वर्तमान समय सम्पूर्ण जिले अधिक बर्षा होने के कारण सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे में पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से यहां से यहां से गुजरने वाले अनजान वाहन चालकों को इन गड्ढे का अंदाजा नहीं पड़ता और उनके वाहन अनियंत्रित होकर गिर पड़ते है जिससे उन्हें काफी दिक्कतो का समाना करना पड़ रहा है।
           
धवा गांव से होकर निकले मार्ग के बीच में होने वाले गड्ढे का भराव कराए जाने की मांग पिछले 6 महीने से जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों से की जा रही है। लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। जिसकी वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों एवम् छात्र/छात्राओ को हर दिन विद्यालय समय पहुचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बतादें कि इस मार्ग पर प्रतिदिन करीब छोटे-बड़े मिलाकर 100 से अधिक वाहनों का आवागमन हर दिन होता है।

नालियां चोक होने की वजह से गड्ढे में भर जाता पानी


धवा गांव से निकली सड़क के दोनों तरफ बनी नालियां चौक होते ही गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। उसी गन्दे पानी से निकल कर बच्चें विद्यालय जाने को मजबूर है ।


मान सिंह के साथ पत्रकार इन्द्रपाल सिंह
                     की रिपोर्ट.
           

समाधान दिवस में 39 प्रार्थना पत्र आये जिनमे एक का भी नही हुआ मोके पर निस्तारण




रनगाँव गांव के किसानो ने उर्दू की खराब हुई फसल को दिखाया

ललितपुर।
तहसील मडावरा मुख्यालय पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ब्लॉक सभागार कक्ष में उपजिलाधिकारी मडावरा कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुरूप निर्धारित समय पर करें, लापरवाही किसी भी दशा क्षम्य नहीं है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 39 प्रार्थना पत्र आये जिसमें से राजस्व विभाग 4, पुलिस विभाग 10, विद्युत विभाग 6, पूर्ति विभाग 5, विकास विभाग 6, सिंचाई विभाग 8 व अन्य 4 मामलों सहित कुल 39 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से मौके पर एक का भी निस्तारण नही हुआ।सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु अग्रेषित कर दिया गया है। रनगाँव गांव के किसानों ने भारी संख्या में आकर समूर्ण समाधान दिवस में उर्दू की खराब हुई फसल को अधिकारियों को  दिखाया तथा नुकसान के मुवायजे की मांग की।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार सौरभ पाण्डेय, चिकित्सा अधीक्षक विशाल पाठक, एम0आई0 लघु सिंचाई विभाग राजा भैया, वन रेंज अधिकारी एम0आई0खान, खंड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल बर्मा, जेई बिधुत बिभाग एसपी सिंह, थाना मडावरा प्रभारी मड़ावरा देवेन्द्र सिंह, कस्बा मडावरा सब इंस्पेक्टर रामकरन सिंह, थाना इंचार्ज मदनपुर, गिरार, सौजना उपनिरीक्षक समेत तहसील क्षेत्र के समस्त अधिकारी/कर्मचारी व  ग्रामीण उपस्थित रहे।


ललितपुर से मानसिंह के साथ पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट