कैराना (शामली)।नशे के अवैध कारोबार पर निर्णायक प्रहार करते हुए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा : नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना झिंझाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 08 किलो 123 ग्राम अवैध डोडा चूर्ण बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 दिसंबर 2025 को थाना झिंझाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हामिद पुत्र लियाकत, निवासी ग्राम भूरा, थाना झिंझाना, जनपद शामली को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में अवैध डोडा चूर्ण बरामद हुआ, जो नशे के अवैध कारोबार की ओर स्पष्ट इशारा करता है।
गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना झिंझाना पर मु0अ0सं0 645/2025, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अब अभियुक्त के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच कर रही है, ताकि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।यह कार्रवाई न केवल नशे के सौदागरों के लिए कड़ा संदेश है, बल्कि समाज को नशे की दलदल से बाहर निकालने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है। “ऑपरेशन सवेरा” के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य स्पष्ट है—नशे के अंधकार को खत्म कर जीवन में उजाला लाना।
सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाजे बंद मिलते हैं..!!
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
कैराना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) से
पत्रकार ब्यूरो-चीफ: शौकिन सिद्दीकी
कैमरामैन: रामकुमार चौहान
#SalamKhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment