हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा देर शाम जारी आदेश में जनपद के कई थाना प्रभारियों और उप निरीक्षकों का तबादला कर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश संख्या एसटी/एसएसपी-52/2025 दिनांक 6 सितम्बर 2025 के तहत कुल 21 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।
📌 तबादला सूची (नाम और पद सहित)
- निरीक्षक अनिल सिंह – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर से स्थानांतरित होकर बने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर।
- निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह राणा – पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर बने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर।
- निरीक्षक सतीश कुमार – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर।
- निरीक्षक मनोज मौर्य भण्डारी – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर से प्रभारी हरिद्वार/एसओजी एवं अन्य सीट।
- निरीक्षक मनीष उपाध्याय – प्रभारी हरिद्वार/एसओजी एवं अन्य सीट से बने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की।
- निरीक्षक जितेन्द्र साह – प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल से बने प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर।
- निरीक्षक चन्द्रमोहन – प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर से स्थानांतरित होकर पुलिस कार्यालय हरिद्वार।
- निरीक्षक मनोज भण्डारी – प्रभारी निरीक्षक थाना लक्सर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर।
- निरीक्षक आर्यवेन्द्र सकलानी – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर से प्रभारी सीआईयू/एसओजी, हरिद्वार एवं अन्य सीट।
- निरीक्षक मनोज भूषण श्रीवास्तव – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की से बने प्रभारी निरीक्षक थाना लक्सर।
- निरीक्षक प्रदीप बिष्ट – प्रभारी सीआईयू/एसओजी हरिद्वार एवं अन्य सीट से प्रभारी निरीक्षक झबरेड़ा।
- उपनिरीक्षक मीतल शर्मा – कार्यालय बाबू, मणुमुक्ता से प्रभारी निरीक्षक श्यामपुर।
- उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र राठी – सीआईयू/एसओजी थाना भगवानपुर से बने प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद।
- उपनिरीक्षक पंकज कुमार – सीआईयू/एसओजी थाना नगर से बने प्रभारी निरीक्षक कनखल।
- उपनिरीक्षक यशपाल – एसओजी, शाखा मुजफ्फरनगर से बने प्रभारी निरीक्षक थाना नगर।
- उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र भण्डारी – प्रभारी निरीक्षक श्यामपुर से प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर।
- उपनिरीक्षक रमेश नेगी – प्रभारी चौकी सारस्वत नगर, थाना भगवानपुर से बने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर।
- उपनिरीक्षक नवीन गंगवार – प्रभारी चौकी सारस्वत नगर, थाना भगवानपुर से बने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर।
- उपनिरीक्षक नितिन चौहान – प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर से बने प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल।
📰 आदेश की विशेषताएं
- आदेश के अनुसार सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
- अधिकारियों को नई तैनाती पर अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
- यह फेरबदल पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने की दृष्टि से किया गया है।
📌 “सलाम खाकी” — पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
हरिद्वार से विशेष रिपोर्ट।
👉 #salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment