Advertisement

नवोदय विद्यालय के छात्र का झगड़े के बाद लापता होना, पुलिस की 3 टीमें जुटीं तलाश में

मुजफ्फरनगर, 22 सितम्बर 2025।

जवाहर नवोदय विद्यालय, बघरा में पढ़ने वाले कक्षा 9 के एक छात्र का अपने ही सहपाठी से झगड़ा हो गया। विद्यालय प्रशासन ने दोनों छात्रों को डांट-डपट कर वापस भेज दिया था। लेकिन घटना के कुछ समय बाद एक छात्र अचानक स्कूल से कहीं चला गया, जिससे हड़कंप मच गया।

प्रधानाचार्य द्वारा थाना तितावी पुलिस को लिखित तहरीर देकर मामले की जानकारी दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।


👮 पुलिस प्रशासन की तत्परता

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारी तितावी श्री मनोज गंगवार और थानाध्यक्ष तितावी श्री पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधिकारियों ने विद्यालय और आसपास का बारीकी से निरीक्षण किया और मामले से जुड़े हर बिंदु की गहन जांच के निर्देश दिए।


🔎 3 टीमें गठित

लापता छात्र की शीघ्र और सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस ने 3 अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। टीमें छात्र की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं और सुराग जुटाने में लगी हुई हैं।


📌 निष्कर्ष

विद्यालय से छात्र का अचानक लापता होना चिंताजनक है, लेकिन पुलिस की तत्परता से उम्मीद जताई जा रही है कि छात्र को जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।


✍️ पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका ‘सलाम खाकी’ के लिए मुजफ्फरनगर से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

#salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📩 salamkhaki@gmail.com


No comments:

Post a Comment