Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस-2025 का समारोह गरिमामयी और उल्लासपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री दीपम सेठ ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

ध्वजारोहण और सम्मान समारोह

ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस महानिदेशक ने पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ एवं ’सिल्वर’ सम्मान प्रदान कर उत्तराखण्ड पुलिस के चुनिंदा अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। यह क्षण उपस्थित सभी के लिए गौरव और प्रेरणा का स्रोत बना।

DGP का प्रेरणादायी संबोधन

अपने संबोधन में श्री दीपम सेठ ने कहा—
"स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मैं उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्य को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।"

उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष पुलिस बल के सामने कई बड़ी चुनौतियाँ आईं—

  • अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना
  • नए आपराधिक कानूनों का सफल क्रियान्वयन
  • बड़े आयोजनों में तकनीक आधारित सुरक्षा व्यवस्था
  • साइबर स्पेस की लगातार निगरानी
  • प्राकृतिक आपदाओं के समय त्वरित राहत और बचाव कार्य
  • “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही

DGP ने स्पष्ट किया कि पुलिस कर्मियों की निष्ठा, साहस और अथक परिश्रम के कारण उत्तराखण्ड पुलिस ने इन सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी पुलिस बल राज्य की सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी निष्ठा से योगदान देता रहेगा।

समारोह की गरिमा

इस अवसर पर वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था), ए. पी. अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन/अभिसूचना एवं सुरक्षा) सहित पुलिस मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, तथा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

खाकी को सलाम

स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन केवल औपचारिकता नहीं बल्कि उत्तराखण्ड पुलिस की प्रतिबद्धता और राष्ट्रसेवा का प्रतीक बना। पुलिस कर्मियों की देशभक्ति, अनुशासन और त्याग ने एक बार फिर यह साबित किया कि “खाकी” सिर्फ़ वर्दी नहीं बल्कि जनता की सुरक्षा और देश की अखंडता की सच्ची गारंटी है।


✍️ रिपोर्ट : तसलीम अहमद, देहरादून (उत्तराखण्ड)
📩 salamkhaki@gmail.com
🌐 www.salamkhaki.com
📞 8010884848
#salamkhaki



No comments:

Post a Comment