Advertisement

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ज्वैलर्स की दुकान से आभूषण चोरी करने वाले नौकर को किया गिरफ्तार, चोरी किये पीली धातु के आभूषण बरामद।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नगर एवं थाना प्रभारी कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक-07.07.2025 को वादी श्री जगदीश  मोदी पुत्र दीपाराम निवासी गणेशपुरी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर, जिला मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनकी दुकान सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड पर है जहां उनके नौकर नरेश द्वारा सोने के आभूषण चोरी कर लिये गये है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 -229/25 धारा 306 बी0एन0एस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा अभियुक्त को चोरी किये माल सहित काली  नदी पुल- न्याजुपुरा रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।   

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता :* 
*1.* नरेश कुमार पुत्र गंगाराम उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम माण्डी गढ थाना सादड़ी जिला पाली राज्य राजस्थान।
 
*गिरफ्तार अभियुक्त नरेश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0- 229/25  धारा 306/317(2) बी0एन0एस थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर
*2.* मु0अ0सं0 268/24 धारा 420/406/120 बी थाना कोतवाली नगर जनपद  बाडमेर राज्य राजस्थान  
*3.* मु0अ0सं0 387/24 धारा 420/406/120 बी थाना कोतवाली नगर जनपद  बाडमेर राज्य राजस्थान  
*4.* मु0अ0सं0 211/25 धारा 316(2) बीएनएस  थाना किला जनपद बरेली 
*5.* मु0अ0स0 612/24 धारा 420/406/120 बी थाना कोतवाली नगर जनपद  बाडमेर राज्य राजस्थान  

*बरामदगी का विवरण -* 
*1.* एक गले का सैट (पीली धातु) 
*2.* एक जोडी कुण्डल  (पीली  धातु) 
उपरोक्त माल थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0स0- 229/25  धारा 306/317(2) बी0एन0एस से सम्बन्धित है।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
*1.* उ0नि0 श्री विनीत मलिक थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 174 अमित कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 260 रोहित तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 572 संदीप कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 810 मनेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1180 गगन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 2445 रवि कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1136 सैनी कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 435 रविन्द्र कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। 
*10.* का0 2351 सुल्तान सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment