📞 Mob: 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com | salamhaki@gmail.com
शामली।
जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब धागा व्यापारी के ड्राइवर और मुनीम के साथ की गई लूटपाट की वारदात का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने ₹76,500 की नगदी, महिन्द्रा बुलेरो गाड़ी, चार फर्जी नंबर प्लेट और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है।❖ कैसे हुई थी लूट?
घटना थाना बड़ौदा, जनपद सोनीपत की है, जहां धागा व्यापारी के ड्राइवर व मुनीम को जीएसटी अधिकारी बनकर रोक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरों ने सरकारी अधिकारी होने का बहाना बनाकर चेकिंग के नाम पर गाड़ी को रोका और फिर योजनाबद्ध तरीके से नगदी व अन्य सामान लूट लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र ने मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों व पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। थाना कोतवाली शामली में तत्काल एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया।
❖ कैसे पकड़े गए आरोपी?
लगातार प्रयासों के बाद एसओजी टीम शामली और थाना कोतवाली पुलिस ने दिनांक 08 जून 2025 को मामले का खुलासा कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हैं:
- सागर पुत्र सतीश
- बोबी पुत्र जोगिन्द्र
दोनों अभियुक्त ग्राम भेड़ापुर, थाना चांदीनगर, जनपद बागपत के निवासी हैं। उल्लेखनीय है कि ये दोनों अभियुक्त पूर्व में 14 जून 2025 को थाना भजनपुरा, दिल्ली में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल भेजे जा चुके थे।
❖ रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ, बरामद हुआ लूटा सामान
कारागार मंडौली (दिल्ली) में अभियुक्तों से पूछताछ की गई। इसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, शामली से पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त कर, अभियुक्तों की निशानदेही पर:
- ₹76,500 नगद
- महिंद्रा बुलेरो गाड़ी
- 4 फर्जी नंबर प्लेट
- एक लूटा हुआ मोबाइल फोन
बरामद कर लिया गया। सभी बरामद वस्तुओं के संबंध में थाना कोतवाली शामली में विधिक कार्रवाई जारी है।
❖ पुलिस की तत्परता और टीमवर्क सराहनीय
इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और पेशेवर जांच कार्यप्रणाली ने यह साबित कर दिया कि अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून के लंबे हाथ उन्हें जल्द ही पकड़ लेते हैं।📰 सलाम खाकी – राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📍 शामली, उत्तर प्रदेश
📞 सम्पर्क: 8010884848
📩 Email: salamhaki@gmail.com
🌐 Website: www.salamkhaki.com
#salamkhaki #ShamliNews #CrimeNews #PoliceAction #LootCaseUncovered #खाकी_का_सलाम #UttarPradeshPolice
No comments:
Post a Comment