शामली। जिले की कोतवाली पुलिस ने बुधवार को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने ऑपरेशन ‘सवेरा’ के तहत छापेमारी कर एक तस्कर को 312 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 64 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन और नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने नशा कारोबार के खिलाफ जिले में मजबूत संदेश दिया है।
मुखबिर की सूचना पर घेरा
पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया कि नशा तस्करी की रोकथाम के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक भारी मात्रा में स्मैक लेकर ग्राहकों तक पहुंचाने की फिराक में है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर मोहल्ला कलंदरशाह निवासी इरशाद उर्फ काला को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 312 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 64 लाख की कीमत
बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 64 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी का संबंध बड़े गिरोह से हो सकता है। इसी आधार पर नेटवर्क की कड़ियों को खंगाला जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि तस्करी में शामिल हर शख्स को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ऑपरेशन ‘सवेरा’ बना सहारा
डीआईजी सहारनपुर रेंज अभिषेक सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘सवेरा’ ने शामली पुलिस के लिए सहारा बनते हुए कई अपराधियों के हौसले पस्त किए हैं। इसी क्रम में हुई यह बड़ी बरामदगी जिले की सबसे अहम उपलब्धियों में गिनी जा रही है।
एसपी गौतम की पहल सराही गई
जिले के पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के नेतृत्व में पुलिस लगातार सक्रिय है। उनकी पहल पर नशे के कारोबार के खिलाफ कड़ा शिकंजा कसा गया है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी गौतम लगातार टीम को दिशा-निर्देश देते हैं। उनकी रणनीति और सख्त निगरानी का ही परिणाम है कि जिले में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की छानबीन में जुटी है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज़ आलम की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment