👮♂️ पुलिस कार्रवाई:
इस सफल ऑपरेशन के पीछे था –
- ADG मेरठ ज़ोन
- DIG सहारनपुर परिक्षेत्र
- SSP श्री संजय कुमार वर्मा
- SP नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत
- CO नगर और थाना सिविल लाइन की पूरी टीम का कुशल नेतृत्व।
पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 180/25 धारा 298/318(4)/319(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किए गए युवकों को जेल भेजने की कार्यवाही जारी है।
🚔 गिरफ्तार किए गए आरोपी:
- सुहैल उर्फ चोकड़ उर्फ शेरखान
- आसिफ पुत्र अफजाल
- आसिफ पुत्र शमशाद
- शादाब पुत्र नूरहसन उर्फ इद्दू
- आबिद पुत्र महफूज
इन सभी का आपराधिक इतिहास चोरी, शस्त्र अधिनियम, आबकारी और गैंग गतिविधियों से जुड़ा पाया गया है। इनकी हिस्ट्रीशीट खोलने और गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की सिफारिश की जा रही है। साथ ही SIT का गठन कर पूरी जांच को व्यापक रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।
📢 नोट worthy बात:
अभियुक्तगण श्रद्धालुओं का विश्वास जीतकर मोबाइल व सामान चोरी करने के साथ-साथ, धार्मिक द्वेष फैलाने की नीयत से शिविरों में घूम रहे थे।
✊ सलाम खाकी –
जहां हम दिखाते हैं वर्दी के पीछे की सतर्क आंखें, चौकस दिमाग और मजबूत इरादे।
No comments:
Post a Comment